महाशिवरात्रि पर गोरखपुर मंदिर में पूजन-अर्चन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर विशेष अनुष्ठान किया। उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा, "महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और शिव भक्ति का अवसर है। भगवान शिव की कृपा से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।"इस मौके पर मंदिर में भजन-कीर्तन और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी हुआ। गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और मंदिरों में विशेष आरती और भंडारे का आयोजन किया गया है।
Feb 26 2025, 19:12