27 फरवरी से होगी संस्कृति शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक चलेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले की तीनों तहसील - ज्ञानपुर, औराई और भदोही एक - एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर कुल 672 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जाएगी। साथ ही,नकल रोकने के लिए विशेष दस्ते परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है। वे परीक्षा की समय - सारिणी के अनुसार समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे। इससे परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित होगा। प्रशासन का पूरा ध्यान परीक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने पर है।
Feb 26 2025, 17:43