कैदियों के स्नान पर सियासत: भूपेश बघेल ने गृहमंत्री शर्मा से पूछा सवाल, कहा-
रायपुर- छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदियों को आज गंगाजल से स्नान कराया गया. प्रदेश के सभी जेलों में कैदियों के स्नान की व्यवस्था की गई थी. अब इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.
कैदियों के स्नान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गृहमंत्री कैदियों को गंगा जल से स्नान करा रहे हैं, तो अच्छी बात है. लेकिन स्नान हो गया तो फिर उन निर्दोष कैदियों को भी रिहा कर दो, जिन्हें छोड़ने का वादा किया था. उन्होंने लोहारीडीह और बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की बात कही थी. कितनों को छोड़ा गया ? गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए.
ईडी के पास हिम्मत है तो भाजपा कार्यालय जाकर दिखाए – भूपेश बघेल
राजीव भवन में ईडी छापे पर भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी के पास हिम्मत है तो भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर जाकर दिखाए. एक रुपए फीट पर जमीन मिली थी, लेकिन करोडों रुपये कमा रहे हैं. ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस को बदनाम करने का काम जारी है. 2 साल से ईडी जांच कर रही है. आरोप 21 सौ करोड़ घोटाले का है, लेकिन 200 की ही रिकवरी कर पाए हैं. कभी ईडी, तो कभी एसीबी की जांच चल रही है.
वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि मोनी अमावस्या के दिन गंगाजल मंगाया था. 25 लीटर गंगा जल मंगवाए थे. नहा कर सबका पाप धुल गया. कैदियों को पाप धूल गया है, तो अब उनको छोड़ने की व्यवस्था की जाए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर आज प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को गंगा जल स्नान कराया गया. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर यह विशेष आयोजन प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में किया गया, जहां कैदियों को गंगा जल से स्नान कर आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धि का अवसर प्रदान किया गया.
Feb 25 2025, 21:58