भदोही में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन: एडवोकेट अमेंडमेंट बिल का किया विरोध
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय और ट्रेजरी का घेराव किया।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने अपने नियमित कार्यों से दूरी बनाए रखी। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में किसी भी बैनामा के पंजीकरण की अनुमति नहीं दी। अधिवक्ताओं का मुख्य मांग एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को वापस लेने की है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिल को वापस लेने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Feb 25 2025, 18:40