भदोही एसपी ने हरिहरनाथ मंदिर किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। एसपी ने मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
इसे देखते हुए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजन-अर्चन के साथ मेला लगता है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
Feb 25 2025, 16:48