/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz सीडी कांड : रायपुर कोर्ट में पेश हुए सभी आरोपी, भूपेश बघेल ने भी दी हाजिरी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई… Raipur
सीडी कांड : रायपुर कोर्ट में पेश हुए सभी आरोपी, भूपेश बघेल ने भी दी हाजिरी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई आज रायपुर कोर्ट में हुई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे और हाजिरी देने के बाद बघेल विधानसभा के लिए रवाना हुए. वहीं कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा कोर्ट, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए. इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी.

बता दें कि कोर्ट ने सीडी कांड मामले में सभी आरोपियों को समन जारी किया था. न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत के रायपुर कोर्ट में हाजरी देने के बाद भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए. वहीं विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे. बता दें कि इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है. बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने बताया, कैलाश मुरारका सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया. मामले में अब 4 मार्च को बहस होगी. CBI ने बताया है कि 2017 बॉम्बे के मानस नाम ने CD को जारी किया है. उससे पैसे का लेन-देन हुआ है.

बता दें कि पिछले करीब 7 साल से सीडी कांड की सुनवाई रुकी थी. सीबीआई ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर के लिए अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे. सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही. इस वजह से फैसला ही नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी. पिछले माह दिल्ली की कोर्ट ने फैसला किया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा. यानी अब रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में केस की सुनवाई होगी. उसके बाद केस डायरी दिल्ली से रायपुर कोर्ट भेजी थी. कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था. इस मामले में आज सुनवाई हुई.


जानिए क्या है सीडी कांड मामला

चर्चित अश्लील सीडी कांड की शुरूआत 27 अक्टूबर, 2017 को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बंगले से हुई थी. दरअसल भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया को एक सीडी बांटी थी. इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे लेकर भूपेश ने दावा किया था कि महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाला व्यक्ति मंत्री राजेश मूणत है. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, लेकिन सीडी के सामने आने के बाद मंत्री राजेश मूणत ने इसका खंडन करते हुए सीडी को फर्जी बताया और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी.

कथित सीडी के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने दावा किया था कि उनके निवास से इस अश्लील सीडी के वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद जब्त किया था. यह कार्रवाई प्रकाश बजाज नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर की गई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को सदन ने दी श्रद्धांजलि…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का उल्लेख किया गया. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुझे उनके साथ काम करने का लंबे समय तक अवसर मिला. मैं बतौर मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह से लगातार मुलाकात करते रहता था. बेहद सकारात्मक सोच और आर्थिक उदारता को समर्पित थे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई महत्वपूर्ण जानकारियां निभाई. उन्होंने केंद्र सरकार में वित्त मंत्री तथा प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया. मनमोहन सिंह ने देश को लाइसेंस शराब से मुक्ति दिलाई.

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि संसद सदस्य रहते हुए उनसे बहुत कुछ सिखा. उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर भी मतदान किया था. उन्होंने हमें सिखाया कि हमें लोककल्याण के प्रति समर्पित रहना चाहिए. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरक रहेगा.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है. आज जिस भाव को अध्यक्ष महोदय ने प्रकट किया है. मेरे संसदीय जीवन के 45 साल हो गए हैं. यह श्रद्धांजलि अपने आप में एक उदाहरण है कि हम भले ही हम अलग-अलग दल से हो, लेकिन उनकी भावना, निष्ठा को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारत के निर्माण के साक्षी रहे हैं. उन्होंने भारत में आधार कार्ड लागू करने का निर्णय किया. इसका भले ही सभी ने विरोध किया, लेकिन आज पूरा देश हमें हमारे आधार से ही जनता है. उन्होंने कई ऐसी नीतियां बनाई, जिनकी आज हम सभी प्रशंसा करते हैं. सरलभाव और मृदुभाषी उनका स्वभाव है. उन्होंने सभी के कार्य को लगातार सराहा चाहे, वह किसी भी दल से हो. मैं उनके साथ राज्य मंत्री के रूप में कार्य करके खुद को काफी सौभाग्यशाली मानता हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्मस्थान पाकिस्तान में है, और उन्होंने विभाजन का दंश भी झेला. उन्होंने अपनी लगन से जो ऊंचाई छुई उसकी कोई मिसाल नहीं. आरबीआई के गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने जो उदारीकरण की नीति अपनाई. कई सरकारी आई, पर उन्हें बदल नहीं पाई, एक वही दौर है जो उन्होंने कृषि के क्षेत्र में जो वृद्धि की उसमें किसानी की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ. दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना की उन्होंने शुरुआत की. कोरोना में भी मनरेगा के जरिए गरीब लोगों को रोजगार मिला है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे अनेकों बार मुलाकात करने का मौका मिला. उनसे चंदूलाल चंद्राकर ने मिलने का समय दिलवाया था. उनकी आवाज धीमी थी, पर उस आवाज में मजबूती ओर ताकत थी. प्रधानमंत्री के रूप में जो उन्होंने देश की सेवा की उसकी कोई तुलना नहीं. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

नवनिर्वाचित सरपंच की आभार रैली में चाकूबाजी, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन..

बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद में नवनिर्वाचित सरपंच के आभार रैली के दौरान मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक मारपीट हो गई और इसी बीच एक युवक पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी की गिरफ्तारी के मांग को लेकर जमकर बवाल खड़ा किया. ग्रामीणों ने आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी के मांग करते हुए देर रात तक थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जानकारी के मुताबिक, रेंगकठेरा गांव में सरपंच चुनाव जीतने के बाद आभार रैली निकाली गई थी. इस दौरान दो गुटों में जमकर विवाद और मारपीट हो गई. इसी दौरान दौरान बबलू भक्ता नामक युवक ने कुलदीप सार्वा पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. 

वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के साथ उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. 

कांकेर हादसा अपडेट : सांसद नाग की गाड़ी की टक्कर से घायल एक और युवक ने तोड़ा दम, अब तक तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

भानुप्रतापपुर-  कांकेर के भाजपा सांसद भोजराज नाग के काफिले के वाहन की टक्कर से घायल एक और युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही गांव पोंडगांव के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश देखा जा रहा है.

यह हादसा सोमवार रात हुआ. भाजपा सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ जा रहे थे, तभी अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव के पास कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन ने बाइक को टक्कर मारी थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया था. सांसद भोजराज नाग भी अस्पताल पहुंचे थे. इस हादसे में एक की घटना स्थल पर मौत हुई. वहीं इलाज के दौरान एक घायल की और जान चली गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. घायलों को अंतागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान घायल एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों के नाम गिरधारी समरथ, कुलेश्वर समरथ और तामेश्वर देहारी बताए गए हैं.

छत्तीसगढ़: सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान, आध्यात्मिक शुद्धि का मिला अवसर…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से सामूहिक स्नान किया. इस विशेष अवसर पर राज्य के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी गंगाजल से स्नान कर रहे हैं, जिससे उन्हें आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिला. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कबीरधाम जिले की जिला जेल में भी एक विशेष आयोजन हुआ. महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार ने जेल में बंद कैदियों को गंगा जल से स्नान कराने की व्यवस्था की. इस आयोजन में 237 कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया, ताकि आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के अवसर पर उन्हें आध्यात्मिक लाभ मिल सके.

यह गंगाजल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में महाकुंभ से कैदियों के लिए लाया था. कैदियों ने इस स्नान के माध्यम से मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई. इस आयोजन को लेकर जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है और कैदियों के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए इसे एक सकारात्मक कदम बताया है.

इस पहल से कैदियों में आएगा सुधार : डिप्टी सीएम

कबीरधाम में जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिससे कैदियों में उत्साह की लहर देखी गई. इस आयोजन का उद्देश्य केवल शारीरिक शुद्धता नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धता भी था. गंगा जल का स्नान करने से कैदियों को आत्मविश्वास और सुधार की दिशा में प्रेरणा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम चलाएगी, ताकि सुधार और पुनर्वास के माध्यम से कैदियों को समाज में फिर से एक सकारात्मक स्थान मिले. इस पहल से कैदियों में सुधार लाने के साथ-साथ समाज में उनके पुनः समायोजन के लिए भी मदद मिलेगी.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, कैदियों को गंगा जल से स्नान कराने का यह कार्यक्रम महाकुंभ के माहौल में एक महत्वपूर्ण कदम था, जो राज्य सरकार की सुधारात्मक और पुनर्वास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह पहल सरकार की एक सकारात्मक और मानवाधिकार आधारित दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करती है, जो न केवल अपराधियों को सुधारने की कोशिश करती है, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक और मानसिक शांति देने का भी प्रयास करती है.

5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों को मिलेगा आध्यात्मिक लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गंगा जल से कैदियों को स्नान कराने की पहल को अब और विस्तार दिया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर राज्य की 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वच्छता नहीं, बल्कि कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए भी है. महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार ने इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है, ताकि कैदियों को आत्मशुद्धि का अनुभव हो और उन्हें समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके. यह पहल राज्य सरकार की सुधार और पुनर्वास की नीति को प्रदर्शित करती है, जो केवल सजा देने तक सीमित नहीं, बल्कि कैदियों के जीवन में सुधार और समाज में उनके पुनः समायोजन को प्राथमिकता देती है. इस पहल से राज्य की जेलों में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और कैदी अपने जीवन को नए दृष्टिकोण से देखेंगे.

रायपुर निगम के मेयर और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेगें शपथ, आयुक्त अविनाश मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा…

रायपुर- रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे नगर निगम रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा आज नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा और उप आयुक्त डॉ. अंजलि शर्मा ने लिया.

रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आयुक्त अविनाश मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम में पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासनिक कार्यों को उच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए.

इस निरीक्षण में नगर निगम के अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय और उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा भी उपस्थित रहे.

लो वोल्टेज, बिजली कटौती से किसान परेशान, जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

महासमुंद- क्षेत्र में लो वोल्टेज, बिजली कटौती से परेशान सैकड़ों किसानों ने कोमाखान विद्युत अधिकारी के दफ्तर में ज्ञापन सौंपा और 5 दिनों के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. कांग्रेस पार्टी के सक्रीय नेता व किसान संघर्ष समिति के संयोजक अंकित बागबाहरा ने बताया कि खल्लारी विधानसभा में आने वाले दो प्रमुख ब्लॉक बागबाहरा व पिथौरा के सैकड़ों किसानों ने आज उनके नेतृत्व में खेती किसानी, परीक्षा, शादी के समय भाजपा सरकार में लगातार हो रही विद्युत कटौती, लो वोल्टेज व समय बेसमय फेस को बदलने को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से गांवों में पीने के पानी की समस्या, खेत में पानी की समस्या हो रही. रात में लो वोल्टेज के कारण सोने में समस्या, परीक्षा के समय अंधेरे व कम रौशनी के कारण पढ़ ना पाने की समस्या हो रही. लघु उद्योग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों ने बताया कि लगातार लाइन मैन व बिजली विभाग को मौखिक जानकारी देने के बाद भी वो इस समस्या को दूर नहीं कर पाए. समस्या में और वृद्धि हो चुकी है. किसानों की 50 फीसदी से ज्यादा फसल मर चुकी है और अब ये लड़ाई बची हुई फसल को बचाने की है.

आज अंकित बागबाहरा के आह्वान पर लगभग 50 ग्राम जिसमें प्रमुख रूप से बकमा, गांजर, बांसकांठा, कोमाखान, घोइनाबाहरा, बोडरीदादर, सेनभांटा, कोचर्रा, कुसमी, सिमगाव, टेका, डोंगरगाँव, कोकड़ी, झिटकी, पटपरपाली, कोल्दा, भरुआमुडा, सुईनारा, चंद्रपुर,नर्रा, मुड़पार आदि ग्रामों से किसान एकत्रित हुए थे. सभी किसान साथियों ने अंकित के नेतृत्व में ग्राम घोइनाबाहरा में एकत्रित होकर एक बैठक रखी और अपने-अपने विचार रखे.

बैठक उपरांत रैली की शक्ल में सभी किसान कोमाखान विद्युत अधिकारी के दफ्तर जिला मुख्य विद्युत अधिकारी के नाम का ज्ञापन देने पहुंचे, जिसमें लो वोल्टेज, बिजली कटौती, फेस बदलने को तत्काल रोके जाने की मांग की गई. 5 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई. ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अंकित बागबाहरा के साथ कांग्रेस पार्टी से समर्थित जिला पंचायत का चुनाव लड़े बसन्ता ठाकुर, आशीष दीवान, सरपंच द्वय मुकेश ठाकुर,ललित बया,सफी मोहम्मद,वाजिद खान,डिगेश्वर देवांगन,पुष्कर चन्द्राकर,कोमल साहू,तूफान दीवान,मिनेश्वर साहू,सनौराम ठाकुर,पुनाराम ठाकुर,चिंतामणि चन्द्राकर,नूतन पटेल,भागीरथी पटेल,कनक साहू,नेमीचंद साहू,विमल साहू,चंद्रशेखर साहू,दीनदयाल चक्रधारी,राजेन्द्र साहू सहित 350 से ज्यादा किसान शामिल थे.

नई दिल्ली में देशभर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन, 4 मार्च से होगी शुरुआत, इलेक्शन कमीशन इन विषयों पर करेगा चर्चा

रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 4 मार्च और 5 मार्च को देश के सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (CEOs) का सम्मेलन आयोजित किया गया है। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में देशभर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया आउटरीच को बढ़ाने, चुनावी प्रक्रियाओं में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिका और आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का यह पहला सम्मेलन है। आयोग ने इसके लिए सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को अपने-अपने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एक-एक डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) और ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को नामित करने के निर्देश दिए हैं। वैधानिक प्राधिकारियों के रूप में सीईओ, डीईओ और ईआरओ राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर महत्वपूर्ण पदाधिकारी हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का दो दिनों का यह सम्मेलन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों को विचार-मंथन और आपस में एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन के पहले दिन आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया आउटरीच को बढ़ाने और चुनावी प्रक्रियाओं में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिका सहित आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा होगी। वहीं दूसरे दिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सीईओ पहले दिन विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा पर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक: विपक्ष को करारा जवाब देने बनी रणनीति, डिप्टी सीएम शर्मा बोले-

रायपुर- नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री आवास में चल रही भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हो गई है. यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की रणनीति और विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री साय ने बैठक में विभागीय मंत्रियों को सवालों का मजबूती से जवाब देने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 17 दिनों की बैठक में अधिक से अधिक प्रस्ताव पास हो, इस पर चर्चा हुई है. विपक्ष के प्रश्नों को सकारात्मक रूप से लिया जाएगा ताकि सरकार की कमियों को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने विष्णु सरकार के काम पर मुहर लगाई है. जनता की मुहर से बड़ा कुछ नहीं होता.

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में बात हुई और बहुत सारी चर्चा हुई है. विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, हम उत्साह से परिपूर्ण हैं जबकि विपक्ष लचर है. उनके पास बात करने को कुछ नहीं है.उनके बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर कहा कि निकाय चुनाव में जो परिणाम आया उस पर चर्चा हुई. विधानसभा के लिए प्रस्ताव से लेकर सवाल जवाब और कई चीजों पर चर्चा हुई. कांग्रेस की तैयारी को लेकर विधायक चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर बाहर की परिणिति दिख चुकी है, कांग्रेस के तैयारी 2 दिन पहले दिख चुकी है. आज भी टेबुलेशन चल रहा है, परिणाम फिर से दिखेगा. अपने ही नेताओं से विधानसभा में सवाल करने को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि ” मैं एक दल के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ जनता का भी प्रतिनिधि हूं. एक विधायक होने के नाते मैं अपना फर्ज निभाता हूं, जो सवाल एक जनता के लिए होने चाहिए वह सब किए जाते हैं.”

सांसद की फॉलो गाड़ी की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

भानुप्रतापपुर/कांकेर- अपने बयान से विवादों में रहने वाले कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. यह हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव के पास हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है. सांसद भोजराज नाग भी अस्पताल पहुंचे हैं. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. इसमें एक की घटना स्थल पर मौत हुई है. वहीं इलाज के दौरान एक घायल की और जान चली गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है.