महाराष्ट्र: मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की छुट्टी, सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र में महायुति सरकार में शामिल दलों के बीच फिर से मतभेद के संकेत मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं, जिसमें वे अपने मंत्रियों तक को नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार उन्होंने मंत्रिमंडल के स्टाफ के जांच के आदेश दे दिए हैं. दूसरी तरफ स्टाफ के कई लोगों की छुट्टी भी कर दी है. एकनाथ शिंदे के कोटे से कृषि मंत्री बने माणिकराव कोकाटे के 3 निजी सचिवों को सीएम ऑफिस ने हटा दिया गया है
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कई मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ जैसे PA,ओएसडी,पीएस की स्क्रूटनी सीएम ऑफिस ने शुरू करवा दी है. इस कड़ी में मंत्रियों,केबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के सभी नजदीकी स्टाफ के क्रिमिनल बैकग्राउंड की जांच की जा रही है. सीएम के इस आदेश से नाराज कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने बयान दे दिया कि अब तो हमे अपने ओएसडी और निजी सचिव को अपॉइंट करने का अधिकार भी नहीं है.
कृषि मंत्री के इस बयान बयान का सीएम फडणवीस ने नसीहत देते हुए कहा है कि मंत्री जी को ये पता होना चाहिए कि सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के निजी स्टाफ को फाइनल करने का अधिकार सीएम के पास ही होता है. मंत्रीगण सिर्फ अपने स्टाफ की जानकारी सीएमओ दफ्तर में जमा करते है. उसको फाइनल करने का अधिकार सीएम के पास ही होता है.
गलत कामों में शामिल लोगों के नाम नहीं होंगे मंजूर – सीएम
मुख्यमंत्री PA और अन्य स्टाफ की नियुक्ति को लेकर कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. मैंने कैबिनेट में साफ कहा था कि आप जो नाम चाहे भेज सकते हैं, लेकिन जिसका नाम गलत कामों में शामिल होगा उन्हें मैं मंजूरी नहीं दूंगा. अब तक मुझे 125 नाम मिले हैं, जिनमें से मैंने 109 को मंजूरी दे दी है.
बीजेपी और शिवसेना के बीच सब ठीक?
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों मे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे शीतयुद्ध की चर्चा जोरों पर है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में पारित हुए जालना जिले के खारपुडी के 900 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम बनने के बाद फडणवीस ने शिंदे सरकार के कई फैसले पलट दिए या फिर रद्द कर दिए, जिसके कारण बीजेपी और शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
Feb 25 2025, 11:52