/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पूर्व भाजपा विधायक का दावा- तीसरे चरण में जीते 103 सीटें, जिपं अध्यक्ष भी बनेंगे Raipur
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पूर्व भाजपा विधायक का दावा- तीसरे चरण में जीते 103 सीटें, जिपं अध्यक्ष भी बनेंगे

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण पूरे होने के बाद पूर्व भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि चुनाव के तीसरे चरण के परिणाम भी रात तक आ गए हैं. उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 147 सींटो में से 103 सीटों पर भाजपा के जिला पंचायत के सदस्य बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सुबह तक और जानकारी आ जाएगी. उस जानकारी के बाद लगभग सभी जिला पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेगा. इसी तरह 100 में से 90 जनपद पंचायतों में भी भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने का भी उन्होंने दावा किया है. भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए यह वीडियो उन्होंने रात में जारी किया था. अब देखना होगा कि उनके दावों में कितनी सच्चाई निकल कर सामने आती है.

राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण, साय सरकार के कामकाज की तारीफ की…

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ हुई. राज्यपाल ने साय सरकार के काम-काज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है, खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है, किसानों के जीवन में खुशहाली आई है. सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है.

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा की रजत जयंती वर्ष है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है. किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा है. राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है. जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है. 69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है.

इसके पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछली बार के समावेशी बजट से मोदी की गारंटी को पूरा किया गया था. इस बजट सत्र में कल्याणकारी, समावेशी बजट आने वाला है. अटल बिहारी वाजपेयी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में नए विधायक आएंगे. छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. अब नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में सरकार गति लाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा का सत्र नए भवन में होगा.

बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म! सूने मकान में बोला धावा, महंगे जेवरात पर किया हाथ साफ, फिर घर में लगा दी आग

कोरबा-  छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने बीती रात सूने मकान में धावा बोला. फिर चोरी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने घर से आग की लपटे और धुंआ उठता देख दमकल वाहन को तत्काल सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श नगर कॉलोनी की है. 

जानकारी के मुताबिक, सूने मकान में बदमाश बीती रात चोरी करने के लिए घुसे. हाथ साफ करने के बाद चोरों ने घर में रखे सामानों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को आज सुबह लगी. स्थानीय लोगों ने देखा कि घर के अंदर से आग की लपटे और धुंआ निकल रहा है. तत्काल सूचना देने के बाद दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

जिस घर में चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया वह क्वाटर नंबर एम 1194 है. यहां युवक दिनेश निवास करता है. जो बीते कुछ दिनों से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. दिनेश को उसके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. आगजनी से घर में रखे सामान और कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

विधायक सावित्री मंडावी ने दिया मानवता का परिचय, सड़क हादसे में घायल युवक को देख रुकवाया काफिला, समय पर पहुंचाया अस्पताल

भानुप्रतापपुर- कहते हैं न, इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी ने इसे सच कर दिखाया. रविवार की रात जब विधायक सावित्री मंडावी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से गुजर रही थीं, तो उन्होंने रास्ते में घायल पड़े एक युवक को देखकर अपने काफिले की गाड़ी रुकवाई. इसके बाद उन्होंने फौरन उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया.

जानकारी के अनुसार, विधायक सावित्री मंडावी चारामा से कांकेर जा रही थीं, तभी रास्ते में उन्होंने सड़क पर घायल युवक को देखा. उन्होंने तुरंत काफिले को रुकवाया और साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों से युवक की हालत की जानकारी ली. जब पता चला कि युवक जीवित है, तो उन्होंने बिना देर किए वाहन से घायल को जिला अस्पताल कांकेर भेजवाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी, साथ ही चिकित्सकों को भी अवश्यक निर्देश दिए.

नशे के कारोबार में संलिप्त परिवार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की अवैध संपत्ति फ्रीज

दुर्ग- सूखे नशे का अवैध कारोबार करने वाले एक परिवार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मोहन नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने करीब 40 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को फ्रिज कर नीलामी को तैयारी कर रही है. इसके लिए अवैध व्यापार से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने सफेमा कोर्ट मुम्बई को पत्र लिखा गया था. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर संपत्ति फ्रीज कर दी गई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि तितुरडीह निवासी सुमन बारले और उसका परिवार किराये के मकान से मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई, तो मौके से सुमन बारले, उसका पति शैलेन्द्र पाण्डेय और बहन को गिरफ्तार किया गया. तलाशी में करीब 17 किलो गांजा बरामद हुआ, जो सेलोटेप में लपेटा हुआ था. साथ ही, ₹68,200 नकद भी जब्त किए गए.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सुमन बारले का पूरा परिवार उसके पिता संतोष बारले, दादी रामबाई बारले, बहन दीपाली बारले और नाबालिग भाई पिछले कई वर्षों से नशे का अवैध धंधा कर रहे थे. इस अवैध व्यापार से उन्होंने मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने और तितुरडीह में जमीन खरीदी थी, जहां मकान निर्माण भी कराया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

इसके अलावा संपत्ति की जांच में पता चला कि सभी सामान अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित धन से खरीदे गए हैं. इस मामले में पुलिस ने सफेमा कोर्ट, मुंबई को रिपोर्ट भेजी थी. अदालत ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन कोई सफाई नहीं दी गई.

इसके बाद कोर्ट ने 40 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज करने का आदेश जारी किया. इसमें तितुरडीह में स्थित जमीन और निर्माणाधीन मकान (कीमत लगभग ₹30 लाख), बैंक खाते में जमा ₹6,55,252, एक बुलेट मोटरसाइकिल (कीमत ₹1 लाख), एक एक्टिवा स्कूटर (कीमत ₹50,000) और नकदी जब्त की गई है. सभी जब्त सम्पतियों की कीमत लगभग 40 लाख रूपये है, जिसे फ्रीजिंग करने का आदेश दिया गया है.

‘विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल…’ CM साय ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर भारतीय टीम को दी बधाई

रायपुर- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी और मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम साय ने अपने एक्स हैंडल में कहा कि विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवांवित किया है.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने एक बार फिर बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

रायपुर-  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद राजधानी रायपुर में जश्न का माहौल बन गया। जय स्तंभ चौक पर सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी जमा हुए और जमकर आतिशबाजी की। हर तरफ भारत माता की जय और विराट कोहली के नाम के नारे गूंजने लगे।

मैच के दौरान जैसे ही विराट कोहली ने विजयी चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया, वैसे ही जय स्तंभ चौक पर मौजूद रायपुरियंस ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए इस जीत का जश्न मनाया। तिरंगा लहराते हुए क्रिकेट फैंस ने भारत की जीत पर गर्व महसूस किया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी।

सोशल मीडिया पर छाया जश्न

भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर भी रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी खुशी जाहिर की। कई लोगों ने जय स्तंभ चौक पर हुए जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर , ट्रेंड करता नजर आया।

क्रिकेट फैंस ने जताई खुशी

जय स्तंभ चौक पर मौजूद एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ जीत हमेशा खास होती है। विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उनकी इस पारी को हम कभी नहीं भूलेंगे।” वहीं, एक अन्य युवा प्रशंसक ने कहा, “भारत की इस जीत ने हमें गर्व महसूस कराया है। हमने तिरंगा लहराकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया।”

पुलिस रही मुस्तैद

मैच के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए, जिससे जय स्तंभ चौक और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ हो गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। देर रात तक लोग अपनी गाड़ियों से भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सड़कों पर जश्न मनाते दिखे।

अगले मैच पर टिकी निगाहें

भारत की इस शानदार जीत के बाद अब सभी की निगाहें अगले मुकाबले पर टिकी हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी, जहां टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

साइंस सिटी बनेगा वैज्ञानिक शोध और नवाचार का हब, छत्तीसगढ़ विज्ञान के क्षेत्र में रचेगा इतिहास- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर- छत्तीसगढ़ अब शिक्षा, विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में साइंस सिटी की स्थापना की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। नवा रायपुर के सेक्टर-13 में 30 एकड़ भूमि पर बनने वाली इस साइंस सिटी को आधुनिकतम तकनीकों से युक्त किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ को विज्ञान और तकनीक का नया केंद्र बनाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विजन के अनुरूप इस परियोजना को तेजी से और समयबद्ध रूप से पूरा करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रेणु जी पिल्ले, छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर के महानिदेशक डॉ. एस. कर्मकार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विजन: छत्तीसगढ़ बनेगा विज्ञान और नवाचार का अग्रणी राज्य

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ को केवल प्राकृतिक संसाधनों का राज्य नहीं, बल्कि वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचारों के केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाना है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बैठक में निर्देशित किया कि साइंस सिटी को "एडुटेनमेंट" (शिक्षा + मनोरंजन) की अवधारणा पर विकसित किया जाए, जिससे छात्रों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करने का अवसर मिले।

बैठक में बताया गया कि साइंस सिटी में कई अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो इसे देश के अग्रणी विज्ञान केंद्रों में शामिल करेंगी। इसमें अंतरिक्ष एवं खगोल विज्ञान केंद्र, स्मार्ट सिटी एवं ग्रीन टेक्नोलॉजी सेक्शन, जलवायु परिवर्तन केंद्र, रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब, एयरोस्पेस रिसर्च सेक्शन, वर्चुअल एक्सपेरिमेंट लैब, थ्रीडी थिएटर और इमर्सिव डिस्प्ले जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। इन नवाचारों के माध्यम से छात्रों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करने का अवसर मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि साइंस सिटी सिर्फ एक शैक्षिक संस्थान नहीं, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक केंद्र बनेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि इसमें छात्रों के लिए एक्सपेरिमेंटल लर्निंग ज़ोन बनाए जाएं, जहां वे वैज्ञानिक अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझ सकें।

बैठक में चर्चा हुई कि साइंस सिटी छत्तीसगढ़ के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह न केवल छत्तीसगढ़ में विज्ञान पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि यहां के युवाओं और वैज्ञानिकों को वैश्विक स्तर के अनुसंधान और नवाचार के अवसर उपलब्ध कराएगी।

साइंस सिटी का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व

साइंस सिटी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए विज्ञान शिक्षा और नवाचार को नई दिशा देने वाली परियोजना होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस केंद्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विज्ञान सम्मेलन और शोध कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे यहां के विद्यार्थी और शोधकर्ता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

समयबद्ध क्रियान्वयन और तकनीकी नवाचारों पर विशेष जोर

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए और इसे भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि साइंस सिटी को नवाचार और अनुसंधान का वैश्विक स्तर का केंद्र बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह साइंस सिटी देश की प्रमुख विज्ञान परियोजनाओं में से एक होगी और यह प्रदेश के वैज्ञानिक और तकनीकी विकास में अभूतपूर्व योगदान देगी। बैठक में बताया गया कि साइंस सिटी के विभिन्न सेक्शनों को इस तरह डिज़ाइन किया जाए कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनियों, नवाचार प्रतियोगिताओं और शोध परियोजनाओं की मेजबानी कर सकें। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार, वैज्ञानिक समुदाय और शिक्षाविदों के सहयोग से एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सके।

छत्तीसगढ़ का भविष्य विज्ञान और नवाचार में - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केवल पारंपरिक संसाधनों और कृषि राज्य तक सीमित नहीं रखा जाएगा। अब हमें आगे बढ़कर विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में देश और दुनिया के अग्रणी राज्यों में शामिल होना है। साइंस सिटी इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसर खोलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना सिर्फ एक शैक्षिक केंद्र नहीं होगी, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं और वैज्ञानिकों को वैश्विक मंच प्रदान करने का एक सशक्त प्रयास है। अब छत्तीसगढ़ सिर्फ धान का कटोरा नहीं, बल्कि विज्ञान और नवाचार की राजधानी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

दिल्ली में SOUL Leadership Conclave 2025 का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ से “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” संस्था के लीडर नितिन सिंह राजपूत हुए शामिल

रायपुर- भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित SOUL Leadership Conclave 2025 में देशभर से चयनित 200 युवाओं में छत्तीसगढ़ के “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” संस्था के संस्थापक एवं लीडर नितिन सिंह राजपूत जी का विशेष चयन हुआ है। यह दो दिवसीय भव्य सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया। इस कार्यक्रम में राजनीति, सार्वजनिक नीति, खेल, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र के प्रख्यात नेताओं ने अपने नेतृत्व अनुभव युवाओं के साथ साझा किए।

बता दें कि इस विशेष कार्यक्रम में देश और दुनिया के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • भारती एंटरप्राइज़ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल
  • हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन के सलाहकार एवं UK-India CEO फोरम के सह-अध्यक्ष अजय पीरामल
  • ज़ाइडस लाइफसाइंसेस के अध्यक्ष पंकज आर. पटेल
  • भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजू
  • इंडिया टुडे के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कंवल
  • अक्षय पात्र फाउंडेशन के CEO श्रीधर वेंकट
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. आर. बालसुब्रमण्यम
  • पूर्व MD और CEO, टाटा मोटर्स – रवि कांत
  • जीएमआर समूह के ऊर्जा और शहरी अवसंरचना अध्यक्ष – जी. बी. एस. राजू
  • श्रीराम चंद्र मिशन के अध्यक्ष – कमलेश पटेल (दाजी)
  • पूर्व उपराज्यपाल, पुडुचेरी एवं भारत की पहली महिला IPS अधिकारी – डॉ. किरण बेदी
  • पूर्व गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक – शक्तिकांत दास
  • मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया – डॉ. जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़
  • सेल्सफोर्स इंडिया की अध्यक्ष एवं CEO, पूर्व अध्यक्ष SBI – अरुंधति भट्टाचार्य
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री – भूपेंद्र यादव
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी – बैजयंत ‘जय’ पांडा
  • ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं प्रेरक वक्ता – सिस्टर बी. के. शिवानी
  • पूर्व मुख्य कोच, भारतीय हॉकी टीम – पी. आर. श्रीजेश

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

गौरतलब है कि नितिन सिंह राजपूत को इससे पहले जनवरी 2025 में दिल्ली में आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” में भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। अब फरवरी 2025 में एक और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करना, न केवल उनके लिए बल्कि पूरे रायपुर और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गर्व की बात है।