/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz दिल्ली में SOUL Leadership Conclave 2025 का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ से “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” संस्था के लीडर नितिन सिंह राजपूत हुए शामिल Raipur
दिल्ली में SOUL Leadership Conclave 2025 का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ से “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” संस्था के लीडर नितिन सिंह राजपूत हुए शामिल

रायपुर- भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित SOUL Leadership Conclave 2025 में देशभर से चयनित 200 युवाओं में छत्तीसगढ़ के “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” संस्था के संस्थापक एवं लीडर नितिन सिंह राजपूत जी का विशेष चयन हुआ है। यह दो दिवसीय भव्य सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया। इस कार्यक्रम में राजनीति, सार्वजनिक नीति, खेल, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र के प्रख्यात नेताओं ने अपने नेतृत्व अनुभव युवाओं के साथ साझा किए।

बता दें कि इस विशेष कार्यक्रम में देश और दुनिया के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • भारती एंटरप्राइज़ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल
  • हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन के सलाहकार एवं UK-India CEO फोरम के सह-अध्यक्ष अजय पीरामल
  • ज़ाइडस लाइफसाइंसेस के अध्यक्ष पंकज आर. पटेल
  • भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजू
  • इंडिया टुडे के न्यूज़ डायरेक्टर राहुल कंवल
  • अक्षय पात्र फाउंडेशन के CEO श्रीधर वेंकट
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. आर. बालसुब्रमण्यम
  • पूर्व MD और CEO, टाटा मोटर्स – रवि कांत
  • जीएमआर समूह के ऊर्जा और शहरी अवसंरचना अध्यक्ष – जी. बी. एस. राजू
  • श्रीराम चंद्र मिशन के अध्यक्ष – कमलेश पटेल (दाजी)
  • पूर्व उपराज्यपाल, पुडुचेरी एवं भारत की पहली महिला IPS अधिकारी – डॉ. किरण बेदी
  • पूर्व गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक – शक्तिकांत दास
  • मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया – डॉ. जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़
  • सेल्सफोर्स इंडिया की अध्यक्ष एवं CEO, पूर्व अध्यक्ष SBI – अरुंधति भट्टाचार्य
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री – भूपेंद्र यादव
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी – बैजयंत ‘जय’ पांडा
  • ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं प्रेरक वक्ता – सिस्टर बी. के. शिवानी
  • पूर्व मुख्य कोच, भारतीय हॉकी टीम – पी. आर. श्रीजेश

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण

गौरतलब है कि नितिन सिंह राजपूत को इससे पहले जनवरी 2025 में दिल्ली में आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” में भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। अब फरवरी 2025 में एक और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करना, न केवल उनके लिए बल्कि पूरे रायपुर और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

भीषण आग में घर जलकर खाक, सिलेंडर ब्लास्ट में 3 लोग झुलसे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक भीषण हादसा हो गया है. नयापारा इलाके में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, नयापारा निवासी हरखू राम साहू के घर में अचानक आग लग गई और आगे भीषण रूप से पूरे घर में फैल गई. वहीं आग की चपेट में आने से घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया. हादसे में हरखू राम साहू, उनका भतीजा और बहू आग की चपेट में आ गए. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर जलकर खाक हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक जशपुर के रणजीता स्टेडियम में किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक पर 2 करोड़ और कांस्य पदक पर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति खिलाड़ियों के बढ़ते उत्साह और सरकार के समर्थन से छत्तीसगढ़ खेल हब बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए कहा कि रणजीता स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से आई राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू की टीमें आमने-सामने रहीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने फाइनल मुकाबले का आनंद लिया और विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक भव्य बनाने का आश्वासन दिया। अनेक वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की टीमों को खेलते हुए देखना खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव रहा।शहरवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में दर्शक इस ऐतिहासिक मुकाबले का आनंद लेने पहुंचे।

इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, नव निर्वाचित पार्षद यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, शांति भगत, पार्षद फैजान सरवर, ओम प्रकाश, नरेश नंदे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

नीति आयोग से नारायणपुर को 10 करोड़ का पुरस्कार मिलने पर मंत्री केदार कश्यप ने किसानों को दी बधाई, कहा-

नारायणपुर- समग्र श्रेणी और कृषि एवं संबद्ध सेवाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारायणपुर जिला के प्रतिभागियों को नीति आयोग के द्वारा 10 करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया गया है। जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रसन्न जहीर की है। केदार कश्यप ने इस बदलाव के लिए किसानों के समूह को बधाई देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय सरकार में मेरा विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर प्रगति का प्रतीक बनकर उभरा है, जिसने व्यापक विकास को बढ़ावा दिया है और विभिन्न क्षेत्रों में जीवन को बदल दिया है।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) के तहत अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए पहचाने जाने वाले नारायणपुर को समग्र श्रेणी और कृषि एवं संबद्ध सेवाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹10 करोड़ का पुरस्कार दिया गया है। जो की हम सबके लिए गौरव का विषय है। स्थायी कृषि पद्धतियों, बेहतर आजीविका अवसरों और उन्नत बुनियादी ढाँचे के विकास पर ज़ोर देते हुए, जिला समावेशी विकास को बढ़ावा दे रहा है। लक्षित विकास के पहल, नए आर्थिक अवसर पैदा कर रही हैं, स्थानीय क्षमताओं को मजबूत कर रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक प्रगति को बढ़ावा दे रही हैं।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पुरस्कार नारायणपुर के किसानों को अभिनव हस्तक्षेपों को बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने और अपने लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। समावेशी शासन और समुदाय-संचालित समाधानों के प्रति जिले की प्रतिबद्धता व्यापक और सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि नीति आयोग नारायणपुर के परिवर्तनकारी विकास के प्रति समर्पण और विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली बदलाव लाने के उसके प्रयासों का समर्थन कर रही है यह मेरे लिए और मेरी सरकार के लिए प्रसन्नता का विषय है जो केवल छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शिवरीनारायण महोत्सव का किया शुभारंभ, अटल परिसर का लोकार्पण भी किया

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ किया। जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में महंत लाल दास महाविद्यालय मैदान में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक इसका आयोजन किया गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक शेषराज हरबंश भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुईं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शिवरीनारायण नगर पंचायत में प्रतीक्षा बस स्टैंड में नवनिर्मित अटल परिसर में भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर अटल परिसर का लोकार्पण भी किया।

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने शिवरीनारायण महोत्सव का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम पर बसा शिवरीनारायण का प्रसिद्ध मेला हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। शिवरीनारायण की प्रसिद्धि प्राचीन काल से चली आ रही है। यहां के मेले की ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी हैं। हमारा शिवरीनारायण आस्था और श्रद्धा का केंद्र हैं, यह पवित्र धाम है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता बहुत ही गौरवशाली रही है। छत्तीसगढ़ की धरती धार्मिक, आध्यात्मिक एवं पौराणिक रूप से समृद्ध है। इसमें शिवरीनारायण का महत्वपूर्ण स्थान है। शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यहाँ लगने वाला माघ पूर्णिमा का मेला अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े और चुन्नीलाल साहू, कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शिवरीनारायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद थे।

चुनाव कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, उप अभियंता निलंबित

सूरजपुर- पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) किशोर खलखो को निलंबित कर दिया गया है. किशोर खलखो उप संभाग ओड़गी में पदस्थ थे.

जानकारी के अनुसार, मतदान दलों को सामग्री वितरण के महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की गई. निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए RES किशोर खलखो पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोगड़ा आश्रम में की पूजा-अर्चना

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर में प्रसिद्ध अघोर संत भगवान अवधूत राम के सोगड़ा आश्रम में मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजा कर प्रदेश के उज्जवल भविष्य और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि धर्म और आस्था समाज को एकजुट करने की शक्ति देते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से सामाजिक समरसता और विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ समृद्धि और विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, शांति भगत, कृष्ण राय सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

नगरीय निकाय चुनाव : सभापति-उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक कल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव करेंगे मार्गदर्शन

रायपुर- नगरीय निकायों में सभापति और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर कल यानी 24 फरवरी को भाजपा की अहम बैठक होने जा रही है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कल शाम चार बजे बैठक रखी गई है. इस बैठक में संभाग प्रभारी-सह प्रभारी, जिला प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, नगर निगमों के संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, निकायों के नियुक्त पर्यवेक्षक और प्रदेशस्तरीय टीम शामिल होगी.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव चुनाव को लेकर मार्गदर्शन करेंगे. नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब आगे की रणनीति के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी. भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का जो लक्ष्य रखा है. उसमें नगरीय निकायों की भी अहम भूमिका होगी. भाजपा न सिर्फ अपने किए वादों को पूरा करेगी बल्कि नगरीय निकायों में विकास के कार्यों के कीर्तिमान रचेगी. शहरों की स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य,लोगो को मूलभूत सुविधाएं जो नगर निगमों से मिलती है ऐसे सभी कार्यों को पूरा करने तेजी से आगे बढ़ेंगे. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता भी प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: चुनाव के उत्साह के बीच सरपंच प्रत्याशी के निधन से गमगीन माहौल, मतदान केंद्रों पर दिखी मतदाताओं की लंबी कतारें

तमनार- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत तमनार तहसील में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली, जिसमें खासतौर पर युवा महिलाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही. चुनाव के दौरान उत्साह के माहौल में तब शोक की लहर दौड़ गई जब गारे पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार की अचानक निधन की खबर सामने आई।

बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली. चतुर सिंह सिदार दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे और इस बार भी चुनावी मैदान में मजबूती से उतरे थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

चतुर सिंह सिदार

मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा. मतदाताओं में अपने प्रतिनिधियों के चयन को लेकर उत्साह साफ देखा गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं.

तमनार तहसील के चुनावी मैदान में इस बार बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्रमांक 11 से 3 और क्रमांक 12 से 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं जनपद सदस्य पद के लिए 57 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 213 प्रत्याशी और पंच पद के लिए 746 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में शामिल हैं. क्षेत्र में वोटिंग के लिए 142 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

मतपत्र प्रूफ रीडिंग में लापरवाही पर पटवारी निलंबित, कलेक्टर ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतपत्र (बैलेट पेपर) की प्रूफ रीडिंग में लापरवाही बरतने पर तहसील कार्यालय मरवाही के पटवारी जवाहर राम चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार, 18 फरवरी 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) मरवाही द्वारा जारी निर्देशों के तहत पटवारी राम चौधरी को मतपत्रों की प्रूफ रीडिंग ड्यूटी पर तैनात किया गया था। उन्हें सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहने का निर्देश था, लेकिन वे 19 फरवरी की रात 9 बजे से बिना सूचना दिए ड्यूटी से अनुपस्थित हो गए।

पटवारी ने नोटिस के बाद भी नहीं दिया संतोषजनक जवाब

नोडल अधिकारी के फोन कॉल को काटने और अपना मोबाइल नंबर बंद करने की शिकायत भी सामने आई। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) खंड मरवाही द्वारा पटवारी राम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जवाब में उन्होंने अपने परिचित के यहां जाने की बात कही, लेकिन इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जवाब भेजा, जिसे उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना माना गया।

निलंबन आदेश जारी, मुख्यालय बदला

इस मामले में अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(2)क के तहत तत्काल प्रभाव से श्री चौधरी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) शाखा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

देखें आदेश

चुनावी कार्य में लापरवाही पर सख्ती

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।