स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही पर सीएमओ ने की कार्रवाई
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही सीएमओ ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दौरान प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र महजूदा और करियाव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई। एक फार्मासिस्ट मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहा था। दूसरे फार्मासिस्ट ने औषधि स्टाॅक बुका नहीं रखी थी। इन दोनों स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण सीएमओ ने उनका 7 दिन का वेतन रोक दिया। सीएमओ के अचानक निरीक्षक से स्वास्थ्य केंद्रों में हड़कंप मच गया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि सभी कर्मी अपने कार्य में सुधार लाएं। ऐसा न करने पर विभागीय कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Feb 23 2025, 19:45