/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz *जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण* Deoria
*जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण*

एमएन पांडेय

देवरिया- महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में कहीं भी गड्ढे न हों और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। दोनों प्रवेश द्वारों सहित पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाए। एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव को बैरिकेडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों की ड्यूटी सक्रिय रखने, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा वाहनों की अलग-अलग पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र के बाहर न खड़ा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।मंदिर परिसर में हेल्पडेस्क, साइनेज और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके साथ ही, महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए शिव भजन आयोजित कराने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण व मंदिर के महंत उपस्थित रहे।

*मंडलायुक्त और डीआईजी ने लिया महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश*

एमएन पांडेय

देवरिया- महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा और डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने शनिवार को दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सफाई, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सेवाएं, सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, हेल्प डेस्क और ट्रैफिक प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर चूक न हो और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से भगवान शिव के दर्शन कर सकें।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए और भव्य रूप से फूलों से सजावट की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण मिले। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालु सुविधा पूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकें, जिसके लिए दूध और जल पाइप के माध्यम से चढ़ाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।निरीक्षण के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई और सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। इस दौरान अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

देवरिया 21 फरवरी।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर, कचहरी रोड स्थित शिव मंदिर, देवरिया तथा सोमनाथ मंदिर, देवरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया।

दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, हेल्प डेस्क, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चढ़ावे के जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने, श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अनाउंसमेंट की व्यवस्था करने तथा लाउडस्पीकर पर शिव भजन प्रसारित करने के निर्देश भी दिए।

साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संकेतक बोर्ड लगाने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन भी किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कचहरी रोड स्थित शिव मंदिर तथा सोमनाथ मंदिर, देवरिया का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (सदर) श्रुति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर देवरिया ब्लॉक अंतर्गत बगहा मठिया में चौपाल आयोजित

देवरिया । सदर देवरिया विकासखंड के बगहा मठिया गांव में गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। योजनाओं के क्रियान्वयन में मुख्य बाधा जागरूकता की कमी है। यदि पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए आवेदन करते है, तो उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसी योजनाओं में कोई लक्ष्य सीमा (टारगेट) नहीं है। पात्र व्यक्ति द्वारा आवेदन करने पर सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि भेजी जाती है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे स्वयं के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों की भी सहायता कर सकें।जिलाधिकारी ने कहा कि जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव में जाकर योजनाओं का प्रभावी निरीक्षण करें और सभी शिकायतों का त्वरित व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएँ अधिकारियों को अवश्य दर्ज कराएं, ताकि समयबद्ध समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की। अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम किया गया। विधवा पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए।अच्छा कार्य करने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया।

चौपाल कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, उप जिलाधिकारी सदर श्रुति शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, थाना प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

छात्रों की कपड़ा फाड़ हुडदंगई

देवरिया 20 फरवरी । M N पांडेय ।आज दोपहर में जब जी आई सी स्कूल की छुट्टी हुई तब अचानक से सभी छात्र आपस में कपड़ा फाड़ होली खेलने लगे जिससे सड़क पर अफ़रा तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने बड़ी मशक्कत से छात्रों को किसी तरह शांत कराया और सड़क पर लगे जाम को खुलवाया ।

देवरिया में टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर द्वारा प्लेसमेंट 22 फरवरी को

देवरिया 20 फरवरी। M N पांडेय । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड, पंतनगर द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन 22 फरवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे से संस्थान परिसर में किया जाएगा। इसमें फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकलड्राफ्ट्समैन सिविल, वायरमैन, आरएसी, शीट मेटल वर्कर, कोपा और बेसिक कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम ऊँचाई 5 फीट निर्धारित की गई है। अप्रेंटिसशिप के तहत वेतन ₹11,558 निर्धारित किया गया है।इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रतियां, बायोडाटा, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। यह प्लेसमेंट केवल देवरिया जनपद के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 280 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

देवरिया 19 फरवरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजकीय आई.टी.आई., देवरिया के परिसर में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में कुल 280 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 264 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ, जबकि 16 मुस्लिम जोड़ों का निकाह धार्मिक परंपराओं के अनुरूप कराया गया।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि पहले जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता था, तो माता-पिता चिंतित हो जाते थे। दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के कारण वे अपने बच्चों के पालन-पोषण पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते थे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच थी कि विवाह जैसे शुभ अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता दी जाए, ताकि वे अपने बच्चों का विवाह भव्य तरीके से कर अच्छे से नए जीवन की शुरुआत कर सकें।मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू0 2.00 लाख (रू० दो लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 51000.00 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 35000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 10000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण आदि दिया गया तथा रू० 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

इस अवसर पर श्री रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी सांसद, सलेमपुर, नवीन शाही प्रतिनिधि कृषि मंत्री सुर्यप्रताप शाही, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख लार तथा समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

किसान दिवस का किया गया आयोजन

देवरिया 19 फरवरी। विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और किसानों ने सहभागिता की।बैठक की शुरुआत में जिला कृषि अधिकारी ने गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के अनुपालन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (भा.कि.यू.) के मंडल प्रवक्ता इं. अतुल मिश्रा द्वारा की गई शिकायत, जिसमें परसिया मिश्र गोदाम पर खाद वितरण के समय अधिक भीड़ होने से असुविधा की बात कही गई थी, अब तक पूरी नहीं हो पाई है।

उन्होंने पुनः संबंधित विभाग को विद्युत पोल व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। बैठक में किसानों ने यह भी मांग रखी कि शासन को प्रस्ताव भेजकर ढ़ाड़ा चीनी मिल के लिए देवरिया में कम से कम दस नए क्रय केंद्र स्थापित किए जाए।जिला अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा उर्द और मूंग के नि:शुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें किसान अपने राजकीय कृषि बीज भंडार से प्राप्त कर बुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने फसल कटाई (क्रॉप कटिंग) प्रक्रिया की जानकारी दी, जिसमें अब मोबाइल ऐप के माध्यम से खेत में जाकर जियो टैगिंग के साथ काप कटिंग कराई जाती है।

प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किसानों को पशु बीमा योजना की जानकारी दी और बताया कि इस समय देशी नस्ल की गायों के पालन पर पचास प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला, अमरूद आदि की बागवानी करने पर अनुदान उपलब्ध है। साथ ही, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर नब्बे प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पोर्टल एक से पंद्रह फरवरी तक खुला था, जिसमें कुल चार सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मत्स्य पालक किसान अब केसीसी (KCC) ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।किसान दिवस की बैठक में परियोजना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक निबंधक सहकारी समितियाँ, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, भा.कि.यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेशनाथ मिश्र, इं. अतुल मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप शाही, रमेश मिश्रा, अनिरूद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पांडेय, सत्याग्रहण सरोज एवं अन्य प्रगतिशील किसान भी बैठक में शामिल हुए।

बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में खतरे की घंटी, एक साल से पड़ा है क्षतिग्रस्त पोल

देवरिया। बिजली विभाग के अधिकारियों का यह कारनामा भी गजब का है कि आज, कल और परसो का हवाला देकर जेई और एसडीओ एक साल में भी पोल नहीं लगवा सके।

ग्रामीण जब भी एसडीओ से संपर्क करते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि लग जाएगा। लगभग दर्जन भर लोग अपने घरों में बांस की बल्ली के सहारे केबल खींचकर बिजली जलाते हैं, बाकी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। एक तरफ सरकार जहां घर-घर बिजली पहुंचाने का काम कर रही है वहीं विभाग के ऐसे जिम्मेदार अधिकारी सरकार के इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं।

बरहज तहसील के ग्रामसभा महुई संग्राम स्थित अंबेडकर पार्क की चारदीवारी पर एक साल से गिरा हुआ बिजली का खंभा अब तक नहीं बदला जा सका है, जिससे स्थानीय लोग लगातार सुरक्षा खतरे के बारे में चिंता जताते रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से बार-बार की गई शिकायतों के बावजूद इस खंभे को बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गांववासियों के मुताबिक, बिजली विभाग को कई बार इस जर्जर पोल के बारे में सूचना दी गई लेकिन एसडीओ राधेश्याम चौहान और जेई महेंद्र कुमार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण इसे नजरअंदाज किया गया। विभाग के अधिकारी कभी इसे 'आज-कल' करने की बात करते हैं तो कभी ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने की सलाह देते हैं, जिससे समस्या का समाधान हमेशा टलता रहा है।

इसके परिणामस्वरूप, बिजली आपूर्ति में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्युत वितरण के लिए अब पतले केबलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बांस और बल्ली के सहारे तारों को जोड़ते हैं। यह तार तालाब के किनारे से गुजरते हैं, जो खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है। खासकर, गांव में बंदरों की बड़ी संख्या है, जो खंभों पर चढ़कर केबल तारों को हिलाते हैं और उन्हें तोड़ देते हैं।

यदि केबल टूटकर तालाब में गिर जाए तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जो जानमाल का नुकसान कर सकती है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस खंभे को बदलने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बिजली विभाग की लापरवाही और प्रशासन की सुस्त कार्रवाई से गांववाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।

*देवरिया में सीबीआई का छापा, आयकर ओएस गिरफ्तार*

देवरिया- राघवनगर स्थित आयकर अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को सीबीआई की लखनऊ शाखा की टीम ने छापेमारी की। घूस लेते हुए कार्यालय के ओएस बताए जाने वाले अजय कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया। देर रात तक सीबीआई की टीम देवरिया में जमी रही। छापेमारी से खलबली मची रही।

देवरिया के नगर पालिका रोड सेंटर पुलिस चौकी के रहने वाले बृजेश कुमार गोंड के पैन कार्ड में संशोधन करने के दौरान गलती से दूसरा पैनकार्ड जारी हो गया है। जब वह कार्यालय पहुंचे तो ओएस के पद पर तैनात अजय कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उनसे पैनकार्ड निरस्त करने के नाम पर ढाई हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। 

बृजेश ने सीबीआई की लखनऊ शाखा में इसकी शिकायत की। सीबीआई ने गुरुवार को केस दर्ज कर शुक्रवार को देवरिया में डेरा डाल दिया। जैसे ही ओएस ने बृजेश से रुपये लिए, उसे दबोच लिया गया।