*अमेरिका से कृषि उत्पादों के आयात पर रोक की मांग: भदोही में किसानों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश किसान सभा ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।किसान सभा के जिला अध्यक्ष पंधारी यादव ने कहा कि कृषि उत्पादों का बढ़ता आयात भारतीय किसानों की आजीविका को नष्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारतीय बाजार पर अपना अधिकार स्थापित कर रही हैं।
किसानों की प्रमुख मांगें हैं:
- अमेरिका से कृषि उत्पादों के आयात पर रोक लगाई जाए
- भारतीय भूमि पर अमेरिकी सैनिक विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए
- किसानों का आर्थिक शोषण बंद किया जाए प्रदर्शन में जिला मंत्री भूलाल पाल, राजेश कुमार, नंदलाल, शंकर लाल मौर्य, बंसराज सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई।
Feb 22 2025, 17:29