अधिकांश खाली सीट के साथ दो घंटे के अंदर दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चली
धनबाद-जम्मूतवी में गलत कोच पोजिशन डिस्प्ले के कारण यात्रियों को लगानी पड़ी दौड़
धनबाद: कुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को दिन भर यात्री स्टेशन पर आते रहे. यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए धनबाद से तीन स्पेशल ट्रेनें को चलाया गया है. इसमें दो ट्रेनों को दो घंटे के अंतराल पर चलाया गया. हालांकि दोनों ट्रेनें धनबाद स्टेशन से अधिकांश खाली सीट के साथ रवाना हुई है. वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर रात उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अचानक से जहां कोलफील्ड एक्सप्रेस को रद्द कर उसे कुंभ के लिए चलाया गया. एक स्पेशल ट्रेन जहां 11 बजे धनबाद से खुली वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन को एक बजे के करीब धनबाद से प्रस्थान की.
![]()
प्लेटफाॅर्म पर कोच की सफाई की गयी :
धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन की सफाई प्लेटफॉर्म पर ही की गयी. चार नंबर से 11 बजे प्रस्थान की स्पेशल ट्रेन गंदगी से भरी हुई थी. वहीं एक बजे के करीब दो नंबर से प्रस्थान करने वाली कोच का बुरा हाल था. रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म पर खड़ी कुंभ स्पेशल के कोच की सफाई करायी गयी. इसके बाद ट्रेन प्रस्थान हुई.
ट्रेनों का दे रहे गलत कोच पोजिशन :
धनबाद स्टेशन में ट्रेनों के गलत कोच पोजिशन देने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. मंगलवार को धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल का गलत कोच पोजिशन डिस्प्ले किया गया है. इसके कारण एक पल के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. अपने कोच के पास जाने के लिए यात्री दौड़ लगाते दिखे. धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल को 2.20 घंटे विलंब से प्रस्थान करना था. सुबह 10.10 बजे की जगह ट्रेन को 12.30 बजे आना था, लेकिन ट्रेन करीब एक बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आयी. करीब डेढ़ बजे ट्रेन धनबाद से प्रस्थान की है.
स्वचालित सीढ़ी भी रहता है बंद :
ट्रेनों के समय पर भी स्वचालित सीढ़ी नहीं चलती है. मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे भी स्वचालित सीढ़ी बंद थी. इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
आरपीएफ व जीआरपी टीम रही तैनात : भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम जैप-3 के जवानों के साथ भीड़ कंट्रोल करने के लिए तैनात थी.
लिफ्ट भी बना शो पीस :
पुराना बाजार स्थित धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर स्थित लिफ्ट भी शो पीस बनकर रह गया है। हर दूसरे तीसरे दिन लिफ्ट खराब हो जाता है और उसके बाद उसकी मरम्मती भी बमुश्किल हो पाती है।
Feb 20 2025, 08:32