दुमका : संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जाँच में जुटी पुलिस
दुमका : नगर थाना अंतर्गत जरुवाडीह मोहल्ले के समीप सुनसान मैदान में बुधवार को पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया। मृतक मो0 आर्यन जरुवाडीह मोहल्ले का रहनेवाला था। परिजनों ने आर्यन की हत्या की आशंका जतायी है। नगर थाना पुलिस ने आर्यन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया।
![]()
जानकारी के मुताबिक जरुवाडीह मोहल्ले के समीप सुनसान मैदान में सुबह टहलने के लिए पहुँचे कुछ स्थानीय लोगों की नजर
झाड़ियों के बीच पेड़ से लटकते हुए एक युवक की लाश पर नजर पड़ी। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान मो आर्यन के रूप में की और तुरंत इसकी सूचना आर्यन के परिजनों को दी।
सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी।वहीं मौके पर पहुंची फॉरेनसिक टीम और टेक्निकल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने आर्यन की हत्या का आरोप लगाया हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही मृतक मो आर्यन का घर है। आर्यन दुमका बाजार में किसी कपड़ा दुकान में दैनिक मजदूरी का काम करता था।आर्यन पाँच भाईयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात तक वह दुकान में ड्यूटी किया था। देर रात घर से किसी ने बुलाया और हत्या कर पेड़ से लटका दिया। वहीँ मौके पर पहुँची पूर्व वार्ड पर्षद अरबी खातून ने भी आर्यन की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस भी इस मामले को प्रथम दृष्टया हत्या से जोड़कर देख रही है। सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है, फिलहाल मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 19 2025, 21:01