*03 ग्राम प्रधान,01 बीडीसी उप चुनाव मतदान स्वतंत्र,निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से डीएम,एसपी के नेतृत्व में हुआ पूर्ण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2025 मतदान स्वतंत्र,निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह, उप जिलाधिकारी अरुण गिरी, पुलिस अधीक्षक चमन सिंह चावड़ा व तहसीलदार अजय सिंह के साथ विकासखंड डीघ के ग्राम पंचायत बनकट एवं विकासखंड ज्ञानपुर के बनकट ज. छनौरा आदि निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का सतत निगरानी करते हुए मतदान प्रक्रिया की शुचिता को सुनिश्चित किया। इसी क्रम में औराई उप जिलाधिकारी बरखा सिंह व तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा ग्राम पंचायत सराय बाबू एवं भदोही उप जिलाधिकारी श्याममणि त्रिपाठी व तहसीलदार संजय कुमार द्वारा सुरियावा वार्ड संख्या 41 के मतदान केंदों का निगरानी करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 ग्राम प्रधान, विकासखंड डीघ में ग्राम पंचायत बनकट में 45.83 प्रतिशत, औराई में ग्राम पंचायत सरायबाबू में 59.71, ज्ञानपुर में ग्राम पंचायत बनकट ज.छनौरा 59.79एवं 01 पद सदस्य क्षेत्र पंचायत हेतु सुरियावा के वार्ड संख्या 41 में 38.29 प्रतिशत मतदान प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक पड़ा। मतगणना 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे से संपादित होगा।सुबह मतदान केंद्र खुलने के साथ ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। चुनाव की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद सभी मत पेटिकाओं को सील कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतगणना निर्धारित तिथि पर पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई जाएगी। जिला प्रशासन और राज्य चुनाव आयोग ने सफल और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए ग्रामवासियों और चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों,मतकार्मिकों को धन्यवाद दिया है। निरीक्षण में समस्त संबंधित तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी संहित मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
Feb 19 2025, 19:23