*जिला अस्पताल सहायक के भरोसे सौ शय्या में विशेषज्ञ की तैनाती*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का आलम भी गजब है। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले जिला अस्पताल में दंत विभाग जहां सहायक के भरोसे चल रहा है। वहीं केवल 100 से 150 की ओपीडी वाले अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। जिला अस्पताल आने वाले मरीज सहायक को ही दिखाकर वापस लौट जाते हैं। यहां हर दिन करीब 70 से 80 दांत से जुड़ी समस्या के मरीज पहुंचते हैं।
जिला चिकित्सालय में औसतन रोजाना 800 से 850 की ओपीडी होती है। इसमें दंत विभाग की ओपीडी में 70 से 80 तक मरीज की होती है। वहीं सौ शय्या अस्पताल में कुल ओपीडी 150 की है। यहां बड़े मुश्किल से सप्ताह में 10 से 12 मरीज दांत के पहुंचते हैं।इसके बाद भी इस अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। वहीं जिला अस्पताल बिना विशेषज्ञ के चल रहा है। जिला अस्पताल के दंत रोग विभाग की ओपीडी सहायक के भरोसे चल रही है। यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है।
मरीजों का कहना है कि अगर विभाग के उच्चाधिकारी चाहे तो दंत विशेषज्ञ का संबंध सप्ताह में दो से चार दिन के लिए जिला अस्पताल में संबंध कर सकते हैं। जिससे की मरीजों को सहूलियत मिल सकेगी। वहीं अस्पताल में विशेषज्ञ की सलाह पर उनका उपचार भी होगा।
जिला अस्पताल के दंत रोग विभाग में करीब एक साल पहले दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद प्रताप की तैनाती थी। तबादला होने के बाद डॉ. जेपी वर्मा की तैनाती की गई। पांच छह महीने इन्होंने अपनी सेवा दी। इसके बाद उनका भी स्थानांतरण हो गया।
इसके बाद डॉ. जितेंद्र दूबे का भी छह महीने पहले ट्रांसफर हो गया। इसके बाद भी यह केवल सहायक के भरोसे ही चल रहा है। वहीं सीएमओ भदोही डॉ़ एसके चक ने बताया कि बात होते ही डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। संवाद
Feb 19 2025, 18:26