धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
धनबाद: कुंभ मेले के कारण ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज होकर चलने वाली 17 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें धनबाद और गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के अचानक रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। धनबाद की प्रमुख ट्रेनें जो कैंसिल हुई हैं उनमें कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें शामिल हैं।
धनबाद से जाने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल
कुंभ को लेकर ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ के बीच रेलवे ने प्रयागराज होकर चलने वाली 17 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें धनबाद व गोमो होकर चलने वाली कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
ट्रेनों के अचानक रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे ने तकनीकी कारणों से ट्रेन रद होने की सूचना जारी की है।
धनबाद से चलने वाली ये 8 ट्रेनें कैंसिल
12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 व 19 को रद
22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 19 को रद
12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 18 व 19 को रद
18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 18 को रद
18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 19 को रद
12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 18 को रद
22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 18 को रद
22466 आनंदविहार-मधुपुर एक्सप्रेस 19 को रद
धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 22 घंटे 53 मिनट लेट, कोयंबटूर से आज देर रात चलेगी
धनबाद से गया होकर चलने वाली
03679 धनबाद- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 22 घंटे 53 मिनट लेट चलने से सोमवार के बदले अब मंगलवार दोपहर 12:12 पर कोयंबटूर पहुंचेगी।
इस वजह से मंगलवार सुबह 7:50 पर चलने वाली 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन देर रात 11:50 पर कोयंबटूर से रवाना होगी।
देर रात धनबाद से डेहरी आन सोन को चली स्पेशल ट्रेन धनबाद में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सोमवार की देर रात धनबाद से डेहरी आन सोन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गयी।
रात 11:45 पर स्पेशल खुली जिसमें बड़ी संख्या में यात्री गये।प्रयागराज महाकुंभ को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी
प्रयागराज महाकुंभ मेले के मद्देनजर धनबाद जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस संबंध में जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।जिला नियंत्रण कक्ष और रेलवे स्टेशनों पर स्थापित कंट्रोल रूम के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी सीसीआर, धनबाद को आरपीएफ नियंत्रण कक्ष, धनबाद में सभी शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिला पुलिस अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
अलेप्पी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव
धनबाद आनेवाली अलेप्पी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है। मंगलवार को चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस का कोयंबटूर में ठहराव नहीं होगा। इसके बाद 25 व 27 फरवरी को भी कोयंबटूर में नहीं रुकेगी। इन तिथियों में ट्रेन पोदनूर-इरुगुर होकर चलेगी। कोयंबटूर के बदले पोदनूर में दोपहर 12:17 से 12:20 तक वैकल्पिक ठहराव दिया गया है।
Feb 19 2025, 13:15