*धर्मात्मा निषाद की मौत पर कांग्रेस पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: ज्ञानपुर में कहा - 50 लाख मुआवजा और परिवार को सरकारी नौकरी मिले*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजगंज में धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद और उनके पुत्र प्रवीण निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही मृतक के परिवार को राहत पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगे रखीं। इनमें परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, सरकारी भूमि का आवंटन और 50 रुपए का मुआवजा शामिल हैं। कांग्रेस नेता वसीम अंसारी ने कहा कि समाज के लिए हानिकारक ऐसे नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो और पीड़ित को न्याय मिल सके। प्रदर्शन में वसीम अंसारी,त्रिलोकी नाथ बिंद, राजेश्वरी दूबे, लक्ष्मी नारायण, पंकज,धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की यदी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Feb 19 2025, 12:41