मंईयां सम्मान योजनाः 2 माह से नहीं मिला, आज हो सकता है भुगतान पर निर्णय
मंईयां सम्मान योजना के करीब 40 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भुगदान पर आज फैसला हो सकता है. आज यानी 18 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है.
जिसके बाद महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर किए जाएंगे.
![]()
उल्लेखनीय है कि मंईयां सम्मान योजना हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसके तहत सरकार 18 साल की उम्र से अधिक की महिलाओं को हर माह 2500 रुपया उपलब्ध कराती है. ताकि वह इस पैसे से अपनी जरुरतों को पूरा कर सकें और सम्मान से जिंदगी जी सके.
पिछले दो माह से महिलाओं के खाते में राशि का ट्रांसफर नहीं हो पाया है. इसकी अलग-अलग वजहें बतायी जा रही है. लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
एक वजह यह बतायी जा रही है कि लाभुक महिलाओं की सूचना में कई ने अवैध तरीके से अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ऐसे लाभुकों से राशि की वसूली की जायेगी.
दूसरी वजह जो दबी जुबान से बताई जा रही है वह यह कि सरकार के पास इसके लिए फंड की दिक्कत है. इस योजना के तहत जितनी राशि दी जानी है, उतनी राशि की उपलब्धता नहीं है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बजट में प्रावधान के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी.
Feb 18 2025, 18:58