महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को पूर्व महापौर ऋषिकेश ने परोसा भोजन
अयोध्या। अयोध्या-बस्ती हाईवे पर रामाय होटल के सामने महाकुंभ से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए एक भव्य सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुए भंडारे का शुभारंभ अवध विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने श्रद्धालुओं को भोजन परोस कर किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी। रात्रि में भी भक्तों की लंबी कतारें भोजन के लिए लगी रहीं।
इस भंडारे में दो दिनों में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। यहां न केवल भोजन की व्यवस्था की गई थी, बल्कि श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए विश्रामलय और उनके मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। भक्त भोजन करने के बाद आयोजकों को धन्यवाद देते हुए आगे बढ़ते रहे।
पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने इस मौके पर कहा, "सेवा सत्कार ही श्रेष्ठ भारत की असल पूंजी है। यही भारत की पहचान रही है, और यह पहचान प्राचीन काल से लेकर आज तक वैश्विक मंच पर बनी हुई है।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा संगठन अपनी विशिष्ट सेवा शैली के माध्यम से अन्य संगठनों से अलग है।
इस पहल की सराहना करते हुए प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा, "ऋषिकेश उपाध्याय ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा की जो कार्य किया, वह अनुकरणीय है। चाहे महाकुंभ के समय की बात हो या कोरोना काल की, ऋषिकेश ने हर परिस्थिति में असाधारण सेवा की है।"
इस कार्यक्रम में संघ चालक डा. विक्रम पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री परमानंद मिश्र, शैलेंद्र कोरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, पार्षद विनय जायसवाल, डा. शीलवंत सिंह, अधिवक्ता पवन तिवारी, पूर्व पार्षद घनश्याम पहलवान, आशीष सिंह, मंहत सिंह, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, दुर्गेश तिवारी, विभाग संयोजक शशांक सिंह, आइटी प्रभारी आशीष मिश्र सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद परोसा।
Feb 18 2025, 18:51