*नीचे खड़े रहते हैं यात्री, फ्लाईओवर से निकल आती है बसें* *रोडवेज बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों को निजी बसों की सवारी करना बना मजबूरी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के वाराणसी - प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बसों तो खुब चलती है, लेकिन स्थानीय बाजारों में यात्रियों को उसका लाभ नहीं मिल पाता। बाजारों में यात्री बसों का इंतजार करते रह जाते हैं और बसें फ्लाईओवर के ऊपर से ही निकल जाती है। जिसके कारण यात्रियों पास निजी बसों से सवारी करने अलावा कोई चारा नहीं रहता। वाराणसी - प्रयागराज हाईवे पर करीब 90 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन होता है। इसमें अधिकतर लंबी दूरी की बसें होती है। हाईवे की 42 किसी सीमा जिले से होकर गुजरते हैं। जिसमें गोपीगंज, औराई, जंगीगंज, घोसिया,बाबू्सराय, माधोसिंह जैसे प्रमुख बाजार आते हैं। इन सभी बाजारों पर सुगम यातायात हो सके। इसके लिए हाईवे प्राधिकरण की ओर से इन बाजारों में फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। जिसके कारण भारी वाहन फ्लाईओवर के ऊपर से ही निकल जाते हैं। इससे बाजारों में जाम समस्या नहीं होती। दुर्घटना की संभावना भी कम होती है। दूसरी तरफ इन बाजारों के आसपास रहने वाले लोगों को प्रयागराज या वाराणसी जैसे शहरों में जाना होता है तो काफी मुश्किल होती है। क्योंकि सवारी से भरी रोडवेज बसें फ्लाईओवर के ऊपर से ही निकल जाती है। औराई रोडवेज स्टेशन को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर बाजारों ऐसा होता है। हाईवे पर गोपीगंज प्रमुख व्यवसायिक नगर है। यहां के व्यापारियों और अन्य लोगों को अधिक समस्या होती है। रोडवेज कैंट एमआरएम ग्रामीण गौतम कुमार ने कहा कि इन दिनों महाकुंभ के कारण बसें पहले से भरी आ - जा रही है। इस वजह से यह समस्या हो सकती है। लेकिन अगर बसें खाली है तो उन्हें सख्त निर्देश है कि वे प्रमुख बाजारों से होकर ही आएंगे।
Feb 18 2025, 16:17