स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 का हुआ रंगारंग आगाज, छह संकायों के खिलाड़ी तीन दिन करेंगे दक्षता के साथ कौशल का प्रदर्शन
खेलों में दिखता है जज्बा और समर्पण : डॉ. एस.एन. पांडेय
अम्बिकापुर- शिक्षा और खेल अलग-अलग नहीं हैं, बल्कि साथ-साथ हैं। खेलों से स्वास्थ्य रक्षा के साथ मानसिक विकास होता है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट २०२५ के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन पांडेय ने कही।
उन्होंने कहा कि जिसमें जज्बा है, उसके लिए कोई सीमा नहीं है, वह प्रत्येक ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि खेल सभी को संगठित करता है और एक साथ एक मंच पर लाता है। ऊर्जा, समर्पण से खिलाड़ी स्वयं को सुधारता है और अपना शत-प्रशितत प्रदर्शन कर जीवन को बेहतर बनाता है। डॉ. पांडेय ने कहा कि साईं कॉलेज में व्यक्तित्व विकास की सभी गतिविधियों को बेहतरीन अंदाज में कराया जाता है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने इस दौरान प्रेरक संस्मरणों से सभी को प्रोत्साहित किया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि खेल को खेल के नजरिये से खेलिये। खेलों में प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का विकास होगा। जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने खिलाड़ियों, विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह स्पोर्ट फेस्ट तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कला संकाय और समाज कार्य, फिजीकल साईंस, लाइफ साईंस, वाणिज्य एवं प्रबंध, कम्प्यूटर एंड आईटी और शिक्षा विभाग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन. पांडेय को सलामी दी। प्राचार्य ने स्पोर्ट्स फेस्ट प्रारम्भ होने की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन पांडेय को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और डॉ. अजय कुमार तिवारी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सृजन और शोध पत्रिका रिसर्च जोन भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगमीत कौर ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, अरविन्द तिवारी, शैलेष देवांगन, राकेश कुमार सेन, डॉ. दिनेश शाक्य, क्रीड़ा प्रभारी सोनाली गोस्वामी, क्रीड़ाधिकारी तिलक राज टोप्पो तथा सभी प्राध्यापक और खिलाड़ी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Feb 17 2025, 15:19