सांसद पप्पू यादव ने बजट सत्र में पूर्णिया और सीमांचल के विकास की मांग उठाई
![]()
लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास, किसानों की स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, मखाना उद्योग और बाढ़ प्रबंधन से जुड़े अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन, युवाओं के पलायन और किसानों की बदहाल स्थिति पर सरकार को घेरते हुए ठोस नीतियों की मांग की। सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में पूर्णिया और कटिहार के विकास पर सरकार की उदासीनता की आलोचना की। उन्होंने पूर्णिया को स्मार्ट सिटी घोषित करने की मांग की और कहा कि इस क्षेत्र की इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और कटिहार को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। पप्पू यादव ने मखाना उत्पादन पर भी जोर दिया और कहा कि पूर्णिया, कटिहार, कोसी क्षेत्र में सबसे अधिक मखाना का उत्पादन होता है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग के लिए फैक्ट्रियों की कमी है।
उन्होंने 10 मखाना प्रोसेसिंग फैक्ट्रियों की स्थापना की मांग की ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके और मखाना उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके। बिहार में हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही का जिक्र करते हुए, पप्पू यादव ने कहा कि भीमनगर बैराज, फरक्का बैराज, गंगा, कमला, महानंदा और गंडक नदियों के कारण इस क्षेत्र में हर साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने सरकार से कोसी हाई डैम और बाढ़ नियंत्रण के स्थायी समाधान की मांग की। उन्होंने किसानों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से किसान आंदोलनरत हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही। साथ ही, बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नीट और अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक होने से देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाए गए जीएसटी की आलोचना करते हुए कहा कि पढ़ाई को महंगा बनाया जा रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि शिक्षा और हेल्थ सेक्टर को जीएसटी मुक्त किया जाए ताकि हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने जीएसटी को मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा अभिशाप बताते हुए कहा कि सरकार को किचन आइटम्स, हेल्थकेयर और शिक्षा से जीएसटी हटाने पर विचार करना चाहिए। सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे और अन्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की भी मांग की, ताकि सीमांचल क्षेत्र का आर्थिक और औद्योगिक विकास हो सके। पप्पू यादव ने पूर्णिया और सीमांचल के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है, जबकि यहां अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सरकार से स्मार्ट सिटी, मेट्रो, मखाना उद्योग, बाढ़ नियंत्रण और राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की।


इस मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र सभी जिलों में कार्यरत है जो हर दिन लोगों को सेवा देती है । लेकिन पासपोर्ट बनवाने वालों की भीड़ को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया है । जिसकी शुरुआत पूर्वी क्षेत्र में पूर्णिया से की गई है । वही पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने बताया कि आधुनिक भारत में पासपोर्ट सेवा भारतीय डाक विभाग की सफलता की नई कहानी लिख रही है ।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 30 लाख से ज्यादा लोगों के पासपोर्ट डाक विभाग द्वारा बनाकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया है और आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ेगी । वही पासपोर्ट बनवाने पहुंची मयुस्का ने बताया कि इस तरह की सेवा पहली बार देखने को मिली है । पहले यह सेवा डाक कार्यालय में होती थी लेकिन जहां लंबा चक्कर लगाना पड़ता था ।
अब दो से तीन दिनों में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है । इसके लिए मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देती हूं ।
पूर्णिया में आज से दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर उद्यान विभाग की तरफ से पूर्णिया, अररिया कटिहार और किशनगंज के किसानों द्वारा उद्यान प्रदर्शनी लगाई गई । साथ ही उद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई नए प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी लगाकर दिखाया गया । इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान पूर्णिया प्रमंडल ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा सभी प्रमंडल स्तर पर उद्यान प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया है । इसी कडी में दो दिवसीय प्रदर्शनी पूर्णिया में भी लगाया गया है । जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजना लोगों के बीच पहुंचना है ।
पूर्णिया के बहुचर्चित चिकित्सक समाज सेवी सर्जन डॉक्टर ओपी साह जी के निधन पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुख व्यक्त किया है । विधायक ने कहा डॉक्टर ओपी साह नेक दिल मिलनसार इंसान थे तथा सामाजिक गतिविधियों में सदैव आगे रहते थे । श्रेष्ठ चिकित्सक की श्रेणी में सीमांचल में उनकी पहचान थी । उनके नहीं रहने से पूर्णिया को अपूर्णिय क्षति हुई है । पूर्णिया दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री दशरथ यादव के आकस्मिक निधन पर छठ पोखर मंगल कॉलोनी उनके निवास पर पहुँचकर विधायक ने पार्थिव शऱीर पर श्रद्धांजलि दी तथा परिवार के लोगों से मिले । परमात्मा पूण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें ।
दरअसल डॉक्टर शाहनवाज अमौर प्रखंड के हफनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है और बायसी में अपना निजी क्लीनिक भी चलाते हैं। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी बाइक डॉक्टर साहब की क्लीनिक के सामने खड़ी कर दी । इसी पर डॉक्टर भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी । इसके बाद युवक ने बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर चिकित्सक की जमकर पिटाई की । यह वीडियो उसी का है । घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और इसकी जांच चल रही है ।
Feb 15 2025, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k