भाकियू द्वारा उपजिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपकर धरने में अधिकारियों को बुलाने की मांग
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा शिव नारायण सैनी जिला संरक्षक संभल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी संभल वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 14 फरवरी दिन शुक्रवार को बड़ा बिजली घर संभल में दोपहर 12: 00 बजे से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा ।
ज्ञापन द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू संबंधित विभागों से तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी, एस डी ओ जल जीवन मिशन, एस डी ओ विधुत राहुल सिंह, जे ई मुकेश कुमार आदि दोपहर 2 बजे तक पंचायत में पहुँचे ! अन्यथा संगठन आगामी निर्णय लेकर अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन को विवश होगा ! जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा प्रवेन्द्र यादव, हेमन्त कुमार प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।






संभल। एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । जिसमें बच्चो को इसके बारे में समझाया गया । संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कृमि एक प्रकार का कीड़े होते है जो मनुष्य अन्य जानवरों के पेट में केंचुए सामान कीड़े जिसे कृमि भी कहते है, हो जाते है । इसलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों और बड़ों को कृमिनाशक दवा दी जाती है जिससे उनसे बचा जा सके ।
संभल । इलाइट जूनियर हाई स्कूल सरायतरीन जनपद-सम्भल में रहना हुआ जहाँ पर एक Exhibition (प्रदर्शनी) Best out of junk कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं के द्वारा अपने घरों में उपयोग में लाए गए सामानों का कबाड़ से जुगाड़ की रचनात्मक विधि से अपने घर में उपलब्ध सामानों का उपयोग करके उन्हें एक नया और उपयोगी उत्पाद में बदलनें का एक एतिहासिक एंव क्रन्तिकारी तरीका ईजाद किया।

Feb 14 2025, 14:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.5k