भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
संभल । आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक में समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया था।
जिसमें समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने उन्हें सदस्यता दिलाई और सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उनका कांग्रेस के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया ब धाइयां दी हार्दिक अभिनंदन किया जॉइन के समय समीना बेगम ने बताया की जब मुझे तलाक हुई मैं बहुत परेशान थी दुखी थी और खुद को न्याय मिलने की उम्मीद में मैंने सोचा कि भाजपा महिलाओं की बात करती है मुझे न्याय मिलेगा और मैंने भाजपा ज्वाइन की लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दे पर मुझे इस्तेमाल किया मुझे जेसी सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं को इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
जब मुझ जैसी महिला जो भारतीय जनता पार्टी का तीन तलाक एवं हलाला जैसे मुद्दे का चेहरा रही हो विक्टिम रही हो जब भाजपा उसे न्याय नहीं दिला सकती तो भारत की किसी भी महिला को भाजपा से न्याय मिलने की उम्मीद कैसे लगाई जा सकती है भारतीय जनता पार्टी महिला शक्ति का शोर मचाती है जबकि इसके उलट चाहे हाथरस का मुद्दा हो मणिपुर का मुद्दा हो या भारत के किसी भी प्रदेश में महिला पर हो रहे उत्पीड़न की बात हो भाजपा ने उस पर आंखें मूद ली ।
कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी ने हमेशा महिला उत्पीड़न की आवाज उठाई और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया कांग्रेस महिला शक्ति की बात करती ही नहीं उसे पर अमल भी करती है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को अब मैंने पहचान लिया है और उन महिलाओं से भी मैं अपील करती हूं जो भाजपा से न्याय की उम्मीद लगाती हैं कि भाजपा से उन्हें केवल छल मिलेगा न्याय मिलने की बात को भूल जाए और महिला का संरक्षण अगर कहीं है तो केवल कांग्रेस है महिलाओं की बात अगर कोई करता है तो केवल राहुल गांधी हैं और प्रियंका गांधी हैं मैं खुशी से कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करके कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फरसक प्रयास करूंगी ।
इस अवसर पर अमित कुमार उठवाल शिवकिशोर गौतम ठाकुर कल्पना सिंह आरिफ तुर्की मोहम्मद अंसार वीर सिंह सागर सफी सैफी अकील अहमद, अक्षय ठाकुर फाजिल अंसारी योगेंद्र ठाकुर मुअज्जम हुसैन इरफान खान फैजान मोहम्मद फराज आदि उपस्थित रहे।






संभल। एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । जिसमें बच्चो को इसके बारे में समझाया गया । संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कृमि एक प्रकार का कीड़े होते है जो मनुष्य अन्य जानवरों के पेट में केंचुए सामान कीड़े जिसे कृमि भी कहते है, हो जाते है । इसलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों और बड़ों को कृमिनाशक दवा दी जाती है जिससे उनसे बचा जा सके ।
संभल । इलाइट जूनियर हाई स्कूल सरायतरीन जनपद-सम्भल में रहना हुआ जहाँ पर एक Exhibition (प्रदर्शनी) Best out of junk कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं के द्वारा अपने घरों में उपयोग में लाए गए सामानों का कबाड़ से जुगाड़ की रचनात्मक विधि से अपने घर में उपलब्ध सामानों का उपयोग करके उन्हें एक नया और उपयोगी उत्पाद में बदलनें का एक एतिहासिक एंव क्रन्तिकारी तरीका ईजाद किया।


Feb 11 2025, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k