संभल में फंदे से लटका मिला युवक का शव 2 दिन से घर से था लापता
संभल। में दो दिन से घर से लापता युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया आपको बता दें कि युवक की 6 साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी दो बेटों के साथ अपने मायके में पिछले 3 महीने से रह रही है। कई बार बुलाने के बाद भी लौटकर वापस नहीं आई संभल के तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव जयदासपुर का है। मृतक युवक का नाम मनोज कुमार (20 वर्षीय) है। बीते रविवार को मृतक मनोज घर से बिना किसी को कुछ बताएं चला गया था। 2 दिन से लापता था।
परिवार के लोग गांव के अन्य लोगों के साथ युवक की तलाश कर रहे थे शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली थी, जंगल में शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर रस्सी से लटक रहा है। जंगल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उधर सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक द्वारा सुसाइड करने की घटना से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की शादी 6 साल पहले थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मढ़कावली निवासी सीमा के साथ हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक की पत्नी 3 महीने से अपने मायके में दो बेटों को लेकर रह रही थी। युवक ने कई बार प्रयास किया की पत्नी घर वापस आ जाए लेकिन वह नहीं आई।
घटना की सूचना पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि गांव जयदासपुर निवासी मनोज कुमार नाम के युवक का फांसी पर लटका मिला था, मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






संभल। एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । जिसमें बच्चो को इसके बारे में समझाया गया । संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कृमि एक प्रकार का कीड़े होते है जो मनुष्य अन्य जानवरों के पेट में केंचुए सामान कीड़े जिसे कृमि भी कहते है, हो जाते है । इसलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों और बड़ों को कृमिनाशक दवा दी जाती है जिससे उनसे बचा जा सके ।
संभल । इलाइट जूनियर हाई स्कूल सरायतरीन जनपद-सम्भल में रहना हुआ जहाँ पर एक Exhibition (प्रदर्शनी) Best out of junk कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं के द्वारा अपने घरों में उपयोग में लाए गए सामानों का कबाड़ से जुगाड़ की रचनात्मक विधि से अपने घर में उपलब्ध सामानों का उपयोग करके उन्हें एक नया और उपयोगी उत्पाद में बदलनें का एक एतिहासिक एंव क्रन्तिकारी तरीका ईजाद किया।




Feb 11 2025, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k