खाने से पहले करें ये 3 काम, नहीं लगेंगे दांतों में कीड़े,एक्सपर्ट की सलाह से बचाएं अपने दांत, रहें कैविटी-फ्री
![]()
दांतों की सही देखभाल न करने से कैविटी और दांतों में कीड़े लगने की समस्या हो सकती है। कई लोग सोचते हैं कि केवल खाने के बाद ब्रश करना ही काफी होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि खाने से पहले भी कुछ आदतें अपनाने से दांतों को ज्यादा सुरक्षित रखा जा सकता है। आइए जानते हैं वे तीन जरूरी काम जो खाने से पहले जरूर करने चाहिए।
1. मुँह को साफ पानी से धोएं
खाने से पहले मुँह को साफ पानी से धोना बहुत जरूरी है। इससे मुँह में मौजूद बैक्टीरिया और एसिड कम हो जाते हैं, जो भोजन के साथ मिलकर दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह आदत कैविटी और सांसों की दुर्गंध से बचाने में मदद करती है।
2. टंग क्लीनर से जीभ साफ करें
मुँह में बैक्टीरिया केवल दांतों पर ही नहीं, बल्कि जीभ पर भी होते हैं। खाने से पहले टंग क्लीनर से जीभ को हल्के हाथों से साफ करने से बैक्टीरिया की संख्या कम होती है और भोजन को अधिक स्वच्छ तरीके से ग्रहण किया जा सकता है।
3. मुँह में पानी या माउथवॉश से कुल्ला करें
अगर आप बाहर हैं और ब्रश या टंग क्लीनर का इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो खाने से पहले मुँह में पानी या माउथवॉश से कुल्ला करें। यह मुँह में मौजूद प्लाक (Plaque) और बैक्टीरिया को कम करता है, जिससे दांतों को सड़ने से बचाया जा सकता है।
एक्सपर्ट की सलाह
डेंटल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिन में दो बार ब्रश करने के साथ-साथ खाने से पहले मुँह की सफाई करने की आदत डालनी चाहिए। इससे दांतों की उम्र बढ़ती है और ओरल हेल्थ बेहतर बनी रहती है। इसके अलावा, ज्यादा मीठा खाने से बचें और नियमित रूप से डेंटिस्ट से चेकअप कराते रहें।
अगर आप इन आसान आदतों को अपनाते हैं, तो आपके दांत लंबे समय तक स्वस्थ और मजबूत बने रहेंगे।
Feb 11 2025, 10:30