/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz SNMMCH में मरीज की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़ Jharkhand
SNMMCH में मरीज की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा और तोड़फोड़


धनबाद SNMMCH में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि मरीज की पहले से स्थिति खराब थी.

मृतक के परिजन को समझाती रही पुलिस 

धनबाद: जिले में गुरुवार रात मरीज की मौत के बाद SNMMCH के इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. जिस कारण मरीज की मौत हुई है.

दरअसल, हीरापुर बिनोद नगर के रहने वाले 60 वर्षीय बिनोद यादव को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर के अनुसार उसके फेफड़े में पानी भरा हुआ था. परिजन का आरोप है कि उसके सीने में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद इमरजेंसी में लेकर पहुंचे. दो घंटे तक किसी सीनियर डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा. परिजनों का कहना है कि वह कई बार डॉक्टर्स और स्टाफ से बोले, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. सिर्फ स्लाइन लगाकर छोड़ दिया था.

घटना को लेकर जानकारी देते परिजन

SNMMCH में भर्ती करने से पहले परिजन प्राइवेट अस्पताल में मरीज को दिखा चुके थे. सरकारी अस्पताल लाने के दो घंटे बाद डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ना सिर्फ हंगामा किया, बल्कि इमरजेंसी वार्ड में रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया. मृतक के बेटे पंकज का कहना है कि बार-बार डॉक्टर और स्टाफ को इलाज के लिए कहा जा रहा था. लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. समय पर अगर डॉक्टर देखकर उनका इलाज शुरू करते तो उनकी जान बच सकती थी.

वहीं SNMMCH अधीक्षक का कहना है कि मरीज की स्थिति पहले से ही खराब थी. डॉक्टर्स के द्वारा मरीज के परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है. परिजनों ने जो आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ से काफी नुकसान हुआ है.

स्वाति मिश्रा के 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' गीत पर झूम उर्ठे चिटाही धाम के श्रद्धालू


बाघमारा :राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... गीत को अपनी कर्णीप्रिय आवाज से प्रसिद्धि दिलाने वाली स्वाती मिश्रा गुरुवार को चिटाही धाम स्थित आयोजन स्थलपहुंची। इस दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए भक्तिगीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-झूमते रहे। स्वाति मिश्रा ने जैसे ही राम आएंगे तो अंगना सजाऊंग...गीत प्रस्तुत किया वैसे ही श्रद्धालु नाचने-झूमनेलगे। 

इससे पूर्व गायिका का स्वागत विधायकशत्रुध्न महतो, सांसद ढुलू महतो की पत्नीसावित्री देवी, विधायक शत्रुघ्न कीपत्नी डोली देवी द्वारा अंग वस्त्रदेकर व पुष्प ग्च्छ भेंट कर कियागया। संबोधित करते हुए सावित्रीदेवी ने कहा कि जिस गीत कीतारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी| द्वारा की गयी है उस गीत को प्रस्तुत करबाघमारा में अयोध्या की भक्तिपूर्ण वातावरणबनाने का प्रयास करें।

सीएम हेमन्त सोरेन कोलकाता के कालीघाट मंदिर में की माँ काली की पूजा,झारखंड की समृद्धि और जनता के हित की की कामना

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिन से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हैं. 

वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे. हेमंत सोरेन ने ह्वाइट एंड ब्लू स्ट्राइप वाली टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी. कल्पना मुर्मू सोरेन सफेद सलवार सूट में थीं. उन्होंने सिर पर सफेद रंग का दुपट्टा भी रखा था.

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काली मंदिर के गर्भगृह में एक साथ मां काली की पूजा-अर्चना की. कालीघाट के पंडा ने मंत्रोच्चार करवाया. दोनों ने मिलकर मां काली के चरण स्पर्श किये. उनके साथ झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और अन्य वरीय पदाधिकारी भी थे. पंडा ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के कंधे पर चुनरी डाली. मंदिर से बाहर निकलने तक चुनरी दोनों के कंधे पर थी.

इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश और राज्य के विकास में कई लोगों की भागीदारी होती है. हमारे राज्य में कई लोग निवेश करते हैं. बंगाल और झारखंड में कई समानताएं हैं. यह पूछने पर कि क्या झारखंड में भी बंगाल की तरह निवेशक सम्मेलन करेंगे, उन्होंने कहा कि झारखंड में तो लोग ऐसे ही रुचि रखते हैं.

हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्योते पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार को इस समिट में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया था. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में झारखंड को 26 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जिससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता स्थित शक्तिपीठ कालीघाट में मां काली के दर्शन किये. दोनों ने गर्भगृह में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उन्होंने झारखंड राज्य की उन्नति, सुख, समृद्धि एवं शांति के साथ-साथ राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना भी की.

डीबीसी पंचेत में लगाएगी सोलर प्लांट,विधुत उत्पादन के साथ इस इससे लोगों को मिलेगा रोजगार


धनबाद: डीवीसी पंचेत में ग्रीन वैली रिनुअल एनर्जी लिमिटेड की ओर से सोलर पावर प्लांट निर्माण को लेकर गुरुवार को आंबेडकर भवन में प्रेस कॉन्फेंस में डीवीसी अधिकारियों ने कहा कि डीवीसी अपनी जमीन पर सोलर प्लांट का निर्माण कर रहा है. वर्ष 1951 में ही डीवीसी ने जमीन संबंधित मामले का निष्पादन किया है. नियोजन को लेकर किसी का नाम पेनल लिस्ट में पेंडिंग नहीं हैं. अगर किसी रैयती की जमीन है, तो कागजात प्रस्तुत करें.

 अधिकारियों ने कहा कि झारखंड क्षेत्र में 80 मेगावाट तथा पश्चिम बंगाल क्षेत्र में 75 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्लांट निर्माण करना है.

पंचेत डैम में लगेगा 30 मेगावाट का फ्लोटिंग प्लांट

झारखंड क्षेत्र में 30 मेगावाट का प्लांट डैम में पानी ऊपर फ्लोटिंग सोलर प्लांट एवं 50 मेगावाट जमीन के ऊपर निर्माण किया जा रहा है. केलियासोल प्रखंड के बांदा एवं रांगामटिया मौजा में जमीन पर सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. कहा कि सोलर प्लांट बनने से देश के मानचित्र में पंचेत का नाम होगा.

 सोलर प्लांट को देखने पर्यटक आयेंगे. इसमें एक सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. डैम के पांच प्रतिशत में फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनेंगा. शेष 95 प्रतिशत पानी में मछुआरे मछली पकड़ सकते हैं. डीवीसी की ओर से मछली पकड़ने एवं नौका विहार के लिए परमिशन नहीं दिया गया है.

 सोलर प्लांट निर्माण से डैम का पानी गर्म भी नहीं होगा.

 मच्छलियों को कोई नुकसान नहीं होगा. अधिकारियों ने कहा कि सोलर प्लांट निर्माण से क्षेत्र में विकास होगा. कोई नुकसान नहीं होगा. पर्यावरण भी संतुलित रहेगा. इससे देश को लाभ होगा. मौके पर जीएम सोलर प्लांट सोनाली प्रसाद, महबूब आलम डीजीएम जेबीआरएल, मैनेजर सुरेश चंद्र सिंह, नसीम अंसारी एसडीइ सिविल, आरके गुंडे एचआर, अभियंता पप्पू लाहा आदि थे.

सोलर प्लांट से इलाके का होगा विकास :

 इधर बांदा पूरब पंचायत के मुखिया सचिन मंडल ने कहा कि वह सोलर प्लांट निर्माण के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा. साथ ही, लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे. पानी के ऊपर तैरता सोलर प्लांट देखने के लिए पर्यटक आयेंगे. इससे आसपास की दुकानों की बिक्री बढ़ेगी.

14 फरवरी से 15 मार्च तक भाजपा मनाएगी अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष, कई कार्यक्रम किये जायेंगे आयोजित…


देवघर : भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष 14 फरवरी से 15 मार्च तक मनाया जाएगा है. यह जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाएगी. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अटल जी के देवघर आगमन के दौरान दिए गए भाषण को जनता तक पहुंचाया जाएगा.

देवघर से जुड़ी उनकी स्मृतियां को संग्रहित कर फिर से उनकी यादों को ताजा किया जाएगा. अटल जी के साथ काम करने वाले जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को भी इस दौरान सम्मानित किया जाएगा.

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में झारखंड में हेमन्त सोरेन को मिला 26 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव, 15 हजार लोगों को इससे मिलेगा रोजगार

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान झारखंड सरकार को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इस निवेश से 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ही उद्यमियों के साथ बातचीत कर निवेश के प्रस्ताव पर सहमति बनायी. निवेशकों में से कई ने नये उद्यम लगाने, तो कुछ उद्यमियों ने यहां पहले से स्थापित अपने उद्योगों के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिया कि सरकार झारखंड में उद्यम लगानेवालों को हरसंभव सहयोग करेगी. हेमंत सोरेन ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में झारखंड पवेलियन का भी उद्घाटन किया.

इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव

एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड :

आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपये के निवेश का दिया प्रस्ताव. इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड :

स्टील और वायर उद्योग लगाने के लिए 1270 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड : 1050 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है. इससे 900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड :

पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड : स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव

रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड :

कॉस्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का प्रस्ताव. इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड :

कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. निवेश से 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड :

इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड :

रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रस्ताव. इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

एसकेवाई कॉर्प :

लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण हेतु 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव. इस निवेश से 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

टेक्सटाइल एसोसिएशन :

टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि राज्य में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ाना देने के लिए सरकार जल्द ही नयी पॉलिसी लेकर आयेगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) के बढ़ते उपयोगिता को देखते हुए झारखंड में लागू होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉलिसी,

रांची: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) के बढ़ते आयाम और इसके उपयोग को देखते हुए झारखंड में भी ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉलिसी’ लागू की जायेगी. इसके तहत एआई के उपयोग पर जिम्मेदारी व कानूनी पहलुओं का समावेश होगा. इसके अलावा झारखंड में ‘इनोवेशन व रिसर्च पॉलिसी’ तथा ‘बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी’ भी लागू की जायेगी. तीनों पॉलिसी तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी है. इस दिशा में विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जायेगा.

एआई पॉलिसी

एआई पॉलिसी के तहत राज्य सरकार इसका विकास और इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करने के लिए शर्त निर्धारित करेगी. साथ ही इसके नैतिक, सामाजिक और कानूनी मुद्दों को स्पष्ट किया जायेगा. गलत उपयोग करने पर कानूनी प्रावधान तय किये जायेंगे. पॉलिसी लागू करने से पूर्व विभाग यूरोपीय संघ के ‘एआइ अधिनियम’ का भी अध्ययन करेगा. वहीं, एआइ से जुड़े जोखिम के साथ इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मापदंड निर्धारित किये जायेंगे. साथ ही व्यक्तियों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए प्रावधान रखे जायेंगे. कंपनी/संस्थान द्वारा इसके उपयोग के लिए शर्तें निर्धारित होंगी.

इनोवेशन व रिसर्च पॉलिसी

इस नयी पॉलिसी में राज्य के विवि में इनोवेशन व गुणवत्तायुक्त रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रावधान होंगे. विवि व कॉलेजों में व्यक्तिगत आधार पर सीड मनी दी जाती है, लेकिन इस पॉलिसी के तहत अब इनोवेशन व रिसर्च के लिए विवि व कॉलेजों को भी अधिक से अधिक राशि सीड मनी के रूप में दी जायेगी. इस पॉलिसी के तहत नयी तकनीकों को विकसित करना और उन्हें बाजार में लाने के लिए मापदंड निर्धारित होंगे. विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए नये-नये प्रावधान रखे जायेंगे. साथ ही एक्टिविटी बढ़ाने के लिए तरीके बताये जायेंगे.

बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी

झारखंड में बायोटेक्नोलॉजी(जैव प्रौद्योगिकी) को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति तैयार की जायेगी. इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा तैयार बायो ई-3 नीति के प्रावधानों को झारखंड सरकार भी अपनायेगी. इस पॉलिसी में नेट जीरो कार्बन अर्थव्यवस्था और मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली ) को ध्यान में रखा जायेगा. इस पॉलिसी के तहत जैव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब, बायोफाउंड्रीज की स्थापना की जायेगी. इसके माध्यम से जैव आधारित उत्पादों और उनके व्यवसायीकरण के लिए टेक्नोलॉजी के विकास में तेजी लायी जायेगी.

सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, लोगों ने किया तोड़फोड़

बोकारो. कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुण्डवा बस्ती निवासी बलदेव यादव के पुत्र नरेश यादव (40 वर्ष) की मौत सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उसकी तबीयत कई दिनों से खराब थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. परिजनों ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर एक भी चिकित्सक नहीं थे. नर्स सूई व दवा देने की प्रक्रिया शुरू करने ही वाली थी कि उनकी मौत हो गयी.

इसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सिस्टर रूम के दरवाजे और शीशे को तोड़ दिया. अस्पताल के बाहर गेट को बंद कर दिया. साथ ही कर्मचारियों को भी अस्पताल से बाहर कर दिया.

इधर घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति व बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये.

अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग डॉ एमएन राम को तत्काल ट्रांसफर करने का मांग कर रहे थे.

पालामू के रेहला थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दबाकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस कर रही जाँच

झा. डेस्क

पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र की एक युवती की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. यह घटना केतात खुर्द गांव में हुई.चर्चा है कि मृतक युवती की गला दबाकर हत्या की गयी है. घटना बुधवार रात 8.45 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोदीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.

बताया जाता है कि रात 8.30 बजे वह युवती किसी काम से बाहर निकली थी युवती उसके बाद वापस नहीं लौटी

मिली जानकारी के अनुसार पलामू के केतात खुर्द गांव के रहने वाली यह युवती अपने माता- पिता एवं बहनो के साथ थी.

रात 8.30 बजे मृत युवती किसी काम से घर के बाहर निकली थी. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसकी मां बाहर निकली तो देखा कि घर के सामने लहसुन के खेत में उनकी बेटी का शव पड़ा हुआ था.

मृत युवती के गले में पाया गया गहरा निशान

मृत युवती के गले में गहरा निशान पाया गया है, जिससे यह अंदेशा जतायी जा रही है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. इसके अलावा उसके चेहरे पर भी खरोच के निशान मिले हैं. घटना की सूचना पुलिस को गुरुवार सुबह मिली. इसके बाद पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान व रेहला थाना प्रभारी दीप नारायण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जिसमें से एक का नाम विकास कुमार है जो मृत युवती के भाई का साला है. जबकि दूसरा युवक उसका पड़ोसी है. पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.

बुधनी हटिया में सब्जी खरीद रहे थे दादी - पोता, अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की से टपा दिए 40 हजार रुपये

धनबाद :बुधनी हटिया में बुधवार शाम स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदने गए दादी-पोते के साथ चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने स्कूटी की डिक्की से 40 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान उड़ा लिए। यह घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मनियाडीह थाना अंतर्गत मछियारा पंचायत के झिनाकी जमकोल निवासी सरोदीनी देवी अपने पोते प्रदीप हेंब्रम के साथ एसबीआई बैंक, महाराजगंज शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी कर स्कूटी से घर लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने टुंडी बाजार में बुधनी हटिया लगी देखी और स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदने चली गईं।

जब वे सब्जी लेकर वापस लौटीं और डिक्की खोलकर सामान रखने लगीं, तो पाया कि बैग गायब था। बैग में 40 हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड और पासबुक रखे हुए थे। पैसे चोरी होने का अहसास होते ही वे तुरंत टुंडी थाना पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

चूंकि चोरी गए सामानों में एटीएम कार्ड भी था, इसलिए पुलिस ने उन्हें खाता अविलंब ब्लॉक करवाने के लिए एसबीआई शाखा जाने की सलाह दी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी, जिससे प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी।

स्थानीय लोगों ने बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।