मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ कार्यालय व प्राथमिक विद्यालय बाजार शुकुल का किया आकस्मिक निरीक्षण
अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज विकासखंड बाजार शुकुल अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, पोषाहार उत्पादन इकाई व प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम सीडीपीओ कार्यालय बाजार शुकुल का निरीक्षण किया कार्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यालय से बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भेजे गए थे जिन्हें बच्चों को नहीं दिया गया।
आंगनबाड़ी कक्ष में बच्चों को चढ़ाने के लिए दो जीना बनवाए जाने थे जिन्हें नहीं बनाया गया जिससे बच्चों को कमरे के अंदर जाने में कठिनाई हो रही है इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान सीडीओ द्वारा पोषाहार वितरण रजिस्टर मांगा गया जो नहीं दिखाया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षणीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा।
वहीं मुख्य मार्ग से सीडीपीओ कार्यालय तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में पाई गई इसके निर्माण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय के पास बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय में पिछले साल लगाई गई टाइल्स जगह-जगह टूटी पाई गई साथ ही विद्यालय में पुताई का कार्य भी नहीं पाया गया तथा साफ सफाई की स्थिति बहुत ही दयनीय स्थिति में पाई गई एवं शौचालय के गड्ढों को कवर नहीं किया गया था जिसके लिए सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने पोषाहार उत्पादन इकाई बाजार शुकुल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने टीएचआर प्लांट में पोषाहार उत्पादन की जानकारी ली एवं उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने प्लांट में पोषाहार उत्पादन व वितरण तथा रॉ मैटेरियल से संबंधित रजिस्टरों को का विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा डीसी मनरेगा को दिया। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी शुकुल बाजार अंजलि सरोज सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Feb 06 2025, 18:52