/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विश्व वेटलैंड्स दिवस पर गोंडा में राष्ट्रीय संगोष्ठी, कल सीएम योगी करेंगे उद्घाटन* Gonda
*विश्व वेटलैंड्स दिवस पर गोंडा में राष्ट्रीय संगोष्ठी, कल सीएम योगी करेंगे उद्घाटन*

गोंडा- गोंडा जिले के पार्वती अर्गा पक्षी विहार में 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड्स दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। संगोष्ठी का मुख्य विषय 'हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण' होगा, जिसमें पर्यावरण विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर 'अरगा ब्रांड' के उत्पादों की ऑनलाइन लॉन्चिंग भी करेंगे। यह ब्रांड स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रमोट करेगा, और इन्हें अमेज़न इंडिया के 'अमेज़न सहेली' प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल सकेगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।

संगोष्ठी के दौरान वनटांगिया समुदाय पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तक वनटांगिया समुदाय के उत्थान, उनके जीवनशैली में आए बदलाव और सरकार की योजनाओं के माध्यम से उनकी आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों को प्रदर्शित करेगी।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार श्री भूपेंद्र यादव जी, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार श्री कीर्ति वर्धन सिंह जी, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अरुण कुमार जी, 

माननीय राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार श्री के पी मलिक जी अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

मुख्य कार्यक्रम विवरण:

तारीख: 2 फरवरी 2025

समय: प्रातः 10:30 बजे

स्थान: पार्वती अर्गा पक्षी विहार, वजीरगंज, गोंडा

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण DD NEWS, उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों पर किया जाएगा। यह आयोजन आर्द्रभूमियों के संरक्षण, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और वनटांगिया समुदाय के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

*युवाओं के नेतृत्व से सनातन धर्म बनेगा विश्व गुरु: त्यागी बापू*

गोंडा- बेलसर ब्लाक के परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में शनिवार को श्रद्धालुओं के उमड़े समूह से वातावरण भक्तिमय हो गया। महायज्ञ की पूर्णाहुति में मात्र तीन दिन शेष बचने पर क्षेत्रीय व दूरदराज के देवी भक्त मनोकामना लेकर यज्ञशाला की परिक्रमा कर रहे है। सुबह चार बजे यज्ञशाला से प्रभाती का स्वर फिजाओं में गूंजते ही सैकड़ों भक्तों का यज्ञ परिसर में तांता लग जाता है। पूजन के साथ जन समूह मेले व रंगमंडप में लीला का आनंद उठा रहे हैं।

महायज्ञ में हवन पूजन में शामिल श्रद्धालुओं को प्रेरक संदेश देते हुए गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने कहा कि प्रत्येक सनातनी परिवार को अपने बच्चों को बचपन से ही धर्म की शिक्षा व संस्कार देना चाहिए। संस्कारवान युवक युवतियों के नेतृत्व में सनातन धर्म विश्व धर्म और हमारा राष्ट्र आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा।

उधर रंगमंडप में मथुरा वृंदावन की रासलीला मंडल द्वारा प्रभु श्रीराम के विवाह का मोहक मंचन किया। हजारों महिला-पुरुष भक्त राम सीता के पावन परिणय एवं सायं रासलीला में श्रीकृष्ण के कौतिक पर मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद तिवारी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, रवि सिंह, संतोष सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, प्रदीप तिवारी,संतोष तिवारी व नीरज तिवारी शामिल रहे।

*पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 को दबोचा, कब्जे से 1 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा बरामद*

गोण्डा- अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में को0 नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त विमल कश्यप पुत्र सुखराम नि0 पंचमपुरवा गूंगादेवर थाना विश्वेश्वरगंज जनपद बहराइच को रेलवे अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 230 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।

शनिवार को सेमरा चैकी इंचार्ज उदित कुमार वर्मा मय हमराह फोर्स के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना पर रेलवे अस्पताल के पास से अभियुक्त विमल कश्यप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 230 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं*

गोण्डा- जिले के मनकापुर तहसील गोण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण शामिल हुए। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह, सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने वाले प्रतिसार निरीक्षक व 05 उपनिरीक्षक हुए सेवानिवृत

गोण्डा।जनपद गोण्डा में नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक श्री राकेश सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री संतोष कुमार पाण्डेय, उ0नि0ना0पु0 राममिलन मिश्र, उ0नि0ना0पु0 श्री हरि कृष्ण प्रसाद, उ0नि0ना0पु0 रामकिशोर प्रसाद, उ0नि0ना0पु0 श्री ओम प्रकाश पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकें भेट कर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा व अन्य पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की "नागरिक संगम" पहल से समस्याओं का होता है त्वरित समाधान

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत की। शुक्रवार को नगरपालिका करनैलगंज में कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। डीएम ने नगर पालिका क्षेत्र में आँगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए भी सहमति जताई और कहा कि नगर पालिका प्रशासन भूमि उपलब्ध कराए, ताकि इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके।

डीएम ने नागरिकों को अपने गली-मोहल्लों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

नगर पालिका करनैलगंज में आयोजित यह चौथा और अंतिम नागरिक संगम कार्यक्रम था। इसी के साथ डीएम ने नगर पालिका के सभी वार्डों के नागरिकों से संवाद पूरा कर लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाकर नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की और प्रार्थना पत्र लिए। सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने की कोशिश की गई। इसके अलावा, पेंशन, राशन कार्ड और आवास से संबंधित कई प्रार्थना पत्र भी जमा किए गए।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि संवाद की यह श्रृंखला नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास मजबूत करने का कार्य करती है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटी समस्याओं को भी समयबद्ध ढंग से हल किया जाए, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने प्रार्थना पत्रों के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें, ताकि उनके मामलों का निपटारा शीघ्र हो सके। डीएम ने आश्वासन दिया कि पात्र नागरिकों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा और प्रशासन की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि हकदारों को उनका हक मिले।

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम भारत भार्गव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, परियोजना प्रबंधक डीपीएम नीतेश राठौर, नगर पालिका के लिपिक आशीष सिंह और प्रभारी डीएसओ रविंद्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के नागरिकों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और समाधान को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस नागरिक संगम के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

डीएम ने किया वार्डो का निरीक्षण

डीएम नेहा शर्मा ने सरफराजगंज पूर्वी वार्ड का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर जनता से भी मुलाकात की और धरातल पर उनकी समस्याएं जानी उन्होंने नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

डीएम ने नागरिक संवाद कार्यक्रम में आई दिव्यांग महिला का उसके पास पहुंचकर हाल जाना और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को उसकी समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

थाना खरगूपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मादक पदार्थ (01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा) के साथ अभियुक्त दिनेश पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम देवरियाकला थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को ग्राम कुटनहरिया नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 31.01.2025 को थाना खरगूपुर के उ0नि0 जयप्रकाश मिश्रा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि बहदग्राम कुटनहरिया नहर पुल के पास अवैध गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (01 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा) बरामद कर अभियुक्त दिनेश पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम देवरियाकला थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खरगूपुर में मु0अ0स0- 20/2025 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अवसर पर टीवी मरीजों को डीएम ने पोषण पोटली का किया वितरण

गोण्डा 30 जनवरी,2025।बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कुष्ठ सेवा केंद्र बहराइच रोड गोंडा में कुष्ठ निवारण दिवस/ शहीद दिवस के अवसर पर जनपद के कुष्ठ रोग के मरीजों को फल, बर्तन, साबुन, कंबल, चप्पल आदि सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई। वहीं वितरण के दौरान सभी मरीजों को कुष्ठ रोग निवारण की दवा भी वितरित की गई, साथ ही मरीजों को दवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया है कि इस रैली के माध्यम से जनपद के अन्य जन सामान्य लोगों को कुष्ठ रोग निवारण के संबंध में जागरूक किया जाएगा, तथा इसकी दावों का बराबर सेवन करके कुष्ठ रोग को दूर भगाया जाएगा।

भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन-धारण किया गया। इस मौके पर सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने अमर शहीदों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के टीबी मरीजों को स्वयं सहायता समूहों (अरगा) के द्वारा तैयार किए गए पोषण पोटली का डीएम ने किया वितरण। जनपद के टीबी मरीजों को विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा गोद लिया गया और यह संकल्प लिया गया कि उनके द्वारा की इन मरीजों की दवा एवं खान-पान पर विशेष ध्यान रखते हुए सभी मरीजों को टीबी से मुक्त किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जय गोविंद सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मनमोहन अरोड़ा सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की "नागरिक संगम" पहल से समस्याओं का त्वरित समाधान

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत की।

बृहस्पतिवार को नगरपालिका परिषद करनैलगंज के कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

समस्याओं का मौके पर समाधान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”

प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण

नगरपालिका करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई पेंशन की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं नाली, खड़ंजा टूटा होने और कहीं अतिक्रमण हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 20 सदर बाजार के सभासद द्वारा की गई शिकायत पर मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड की समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पालिका परिषद को दिए।

वहीं सदर बाजार वार्ड नंबर 20 के सभासद कन्हैयालाल वर्मा ने वार्ड में नाली, सड़क, कट स्टोन, सौंदरीकरण कराने की मांग की। जिसमें कहा गया कि यहां रामलीला भवन में वर्ष में कई कार्यक्रम का आयोजन होता है ऐतिहासिक स्थल है उसके बावजूद इस मोहल्ले में नाली और सड़क कट स्टोन सब टूटा हुआ है। इसके अलावा जो धार्मिक स्थल है उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए। डीएम ने तत्काल नगर पालिका परिषद को योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उधर तीन सभासदों रामचंद्र, पवन कुमार और कन्हैयालाल वर्मा ने संयुक्त रूप से शिकायत किया कि कसगरान मोहल्ले से बाबा हरिदास मंदिर तक सार्वजनिक जमीन पर जबरदस्त अतिक्रमण फैला हुआ है, मीट की दुकान खुले आम लगाई जाती हैं। बालकराम पुरवा स्कूल के सामने मीट की दुकान लगाई जाती हैं और मीट से बने खाद्य पदार्थ की बिक्री की जाती है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। नगर के शिव शंकर भट्ट ने शिकायत किया की कंपोजिट विद्यालय बालक राम पुरवा के सामने बाउंड्री के भीतर दुकान का निर्माण और गेट के सामने मीट मुर्गा की बिक्री, जेपीओपी स्कूल के आसपास शराब व मीट की बिक्री की जा रही है। तत्काल प्रभाव से दुकानें हटाई जाए। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर तमाम लोगों द्वारा खुले में सड़क के किनारे शौच किया जाता है जिसे रोका जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके अलावा नगर के तमाम लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। कोई बिजली का बिल ठीक करने के लिए, तो कोई आवास की मांग और पेंशन की मांग करता दिखाई दिया। जिस पर डीएम ने तत्काल उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उसके बाद जिलाधिकारी वार्ड नंबर 20 सदर बाजार मोहल्ले का निरीक्षण किया जहां टूटी नालियां और सड़कों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए।

सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल

"नागरिक संगम" के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव, तहसीलदार मनीष कुमार, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, खण्डशिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय लेने की क्षमता ने गोंडा में प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा दी है।

यज्ञ हवन से सुरभित हुआ खमरौनी का आंगन

गोंडा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज - परसपुर सीबीएन रोड पर जवालामाई मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में बृहस्पतिवार को प्रातः चार बजे प्रभाती गायन क साथ शुरू यज्ञ हवन से खमरौनी की यज्ञशाला परिसर सुरभित हो गया है। शतचंडी महायज्ञ के साथ मीलों दूर तक गूंज रहे वेद मंत्रों के साथ रामनाम की धुनि श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।

यज्ञशाला में यजमान और परिक्रमा कर रहे भक्तों को संबोधित करते हुए आयोजक गुजरात के सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने आह्वान किया कि भौतिक व मानव के आंतरिक जगत समेत संपूर्ण पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यज्ञ आवश्यक है।

श्रद्धालुओं को अपने जीवन के प्रत्येक कर्म प्रभु को समर्पित कर देना चाहिए जिससे उनका प्रत्येक कर्म यज्ञमय हो जाएगा।

उधर यज्ञशाला के विशाल रंग मंडप में मथुरा के रासलीला मंडल ने स्वामी धर्मवीर के निर्देशन में दोपहर को रामलीला में प्रभु श्रीराम के अवतरण एवं सायं श्रीकृष्ण के गोपी ग्वाल के साथ वन विहार का मनोहारी मंचन किया। लीला में मौजूद हजारों दर्शकों ने लीला के प्रसंग पर करतल ध्वनि के साथ नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद तिवारी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, आचार्य नीरज तिवारी, संतोष पांडेय, सुनीव, संतोष सिंह व प्रदीप शामिल रहे।