दुमका : सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- सामाजिक भाईचारा को सर्वोच्च स्थान देने की जरूरत
दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सामाजिक भाईचारा पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत राज्य के निर्माण करने में हम तभी सफल होंगे जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुलाकर सामाजिक भाईचारा को सर्वोच्च स्थान दिया जाए और कमजोर से कमजोर व्यक्ति की आवाज़ भी सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुँच सके।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकर ने हर वर्ग के लिए योजनाएँ और नीतियाँ बनायी है और उन्हें जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। कहा कि झारखण्ड के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों में एक नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। हर चेहरे पर उम्मीद की नई किरणें दिख रही हैं। हम जनता से किये हर वादे को पूरी संजीदगी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं।
दुमका के पुलिस लाइन मैदान में रविवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और सरकार द्वारा राज्य के विकास को लेकर किये जा रहे प्रयासों और योजनाओं पर चर्चा भी की। सीएम ने कहा कि अगर नेक नियत, मजबूत ईरादों और बुलंद हौसलों के साथ हम सब मिल-जुल कर प्रयास करें तो एक समृद्ध और खुशहाल झारखण्ड के निर्माण में जरूर सफल होंगे।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है। आज से लगभग पाँच महीने पहले हमारी सरकार ने झारखण्ड की बहनों-दीदियों की आर्थिक स्वतंत्रता और गरिमा सुनिश्चित करने के व्यापक उद्देश्य से मंईयां सम्मान योजना के रूप में एक क्रांतिकारी योजना की शुरूआत की थी। क्रांतिकारी इसलिए, क्योंकि झारखण्ड की सामाजिक- आर्थिक पृष्ठभूमि एवं ग्रामीण परिवेश में यह योजना व्यापक बदलाव लाने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने कहा कि राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया को तीव्र करते हुए विभिन्न कोटि के लगभग 48 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है, जिसमें से 46 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है।
सीएम हेमंत सोरेन ने क़ृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और वन क्षेत्र के साथ राज्य में आधारभुत संरचना के निर्माण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी गिनाया।
इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में मिलीजुली परेड गारद की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया और झंडोतोलन करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकी पेश की गयी जो लोगों को कई संदेश देने के साथ सरकार की योजनाओं से भी रूबरू करवा रही थी।
मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों और परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून के टुकड़ियों को सराहा और पुरस्कृत किया। सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी कर्मियों, स्वयं सेवकों, स्कूली छात्रों एवं छात्रा और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। मौके पर जेएमएम विधायक डॉ लुईस मरांडी, जे एम एम विधायक बसंत सोरेन, जे एम एम विधायक आलोक सोरेन सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 26 2025, 15:02