क्या कुछ छिपा रहे हैं सैफ अली खान? नवाब और बेगम के बयानों से उलछी गुत्थी
#saif_ali_khan_stabbing_case_statement_difference_in_kareena_saif
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की तड़के सवेरे मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में घुसे एक चोर ने हमला कर दिया था। एक्टर को काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। वहीं पुलिस ने 60 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा था। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज कराया। हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस केस में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बयानों में अलगाव देखने को मिल रहा है।
सैफ अली खान ने पुलिस को दिए बयान में उस रात की पूरी कहानी बताई। सैफ ने बताया कि वह और करीना अपने रूम में थे। जहांगीर की नैनी एलियामा की चीख सुनकर वे जेह के कमरे में भागे थे वहां उन्होंने हमलावर को देखा था। सैफ ने बताया था कि हमलावर को रोकने की कोशिश के दौरान उनकी उससे हाथापाई हो गई थी और उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। सैफ ने ये भी बताया था कि घायल होने के बावजूद उन्होंने आरोपी को जेह के कमरे में बंद कर दिया था। हालांकि बाद में आरोपी भाग खड़ा हुआ।
सैफ ने अपने बयान में बताया है कि करीना उनके साथ घटना वाली रात बैडरूम में ही थीं। तो सवाल सैफ के दिए बयान की इस बात पर ही उठता है कि करीना वहां थी तो वो उनके साथ अस्पताल में क्यों नहीं थीं। सैफ ने पुलिस को बताया कि जहांगीर के कमरे में हमलावर घुसा था और नर्स जेह के कमरे में उसके साथ सोती है। सैफ ने अपने बयान में तैमूर के नाम का जिक्र नहीं किया।
लेकिन ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा और अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे। उसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें करीना अस्पताल बाहर खड़ी काफी परेशान नजर आ रही थीं। सैफ के घर के बाहर सीसीटीवी न लगा होना गार्ड का उस रात लापरवाह होना, किसी को न कोई शोर सुनाई दिया न आरोपी के घर में घुसने का कोई पक्का सबूत मिला है। इन जैसे कई और सवालों के बीच अभी तक सैफ के केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
वहीं, इन्वेस्टिगेशन के तहत जांच के लिए अभिनेता के खून के नमूने और कपड़े जमा किए गए थे। अब इसकी जांच होगी। पुमुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन कपड़ों को पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जो कपड़े पहने थे उसपर भी खून के धब्बे मिले है जिसे जांचने के लिए सैफ अली खान के ब्लड सैम्पल को भी कलेक्ट किया गया है। पुलिस विभाग में चर्चा ये भी है कि सैफ हमले के समय कुछ और पहने थे और जब वह घर से निकले तो उनके शरीर पर कुछ और था।
Jan 25 2025, 15:52