/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल: "नागरिक संगम" से समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान Gonda
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल: "नागरिक संगम" से समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत मंगलवार को मालवीय नगर गुरुद्वारा मैदान से की।

 जनपद में दूसरी बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और खुलकर आपनी बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।  

जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों की शिकायतें सुनीं और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासन को आमजन के करीब ला रही है। उनके त्वरित निर्णय और समाधान प्रक्रिया ने गोंडा में एक नई प्रशासनिक कार्य संस्कृति को जन्म दिया है।

प्रमुख मुद्दों पर त्वरित समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी ने पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सार्वजनिक शौचालय में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण के आदेश दिए। 

मालवीय नगर में स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उपरांत वहां पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर ईओ को कार्यवाही के निर्देश दिये।

 

डीएम ने साफ तौर पर कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी ढंग से होना चाहिए। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

कार्यक्रम के दौरान “जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और तत्परता के साथ प्रशासन को हर संभव सुविधा उपलब्ध करानी है,”। 

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता लाना और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देना था। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से लें और शीघ्र समाधान करें। इस दौरान नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत और समाज कल्याण सहित कई विभागों के शिविर लगे, जिनमें नागरिकों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।

"नागरिक संगम" की पहल से लोगों में उत्साह देखा गया। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पहली बार कोई जिलाधिकारी इतनी गंभीरता से हमारी समस्याएं सुन रही हैं और उनका समाधान कर रही हैं। यह पहल प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु है।”

संवाद के बाद स्थल निरीक्षण

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पुरानी सब्जी मंडी सार्वजनिक शौचालय एवं चौक बाजार एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि जलभराव और स्वच्छता की स्थिति कैसी है, और अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। 

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा संजय कुमार मिश्र, तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता ने "नागरिक संगम" को सफल और प्रभावी बनाया।

डीएम व एसपी ने तहसील तरबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। 

जनसुनवाई के दौरान तहसील तरबगंज में कुल 78 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।  

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शीतलहर के दृष्टिगत जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार/नायब तहसीलदार तरबगंज अनुराग पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, एसएचओ तरबगंज, नवाबगंज, उमरीबेगमगंज तथा वजीरगंज सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

वजीरगंज(गोण्डा)।वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे गुलरिहा में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित छात्रछात्राओं की लम्बाई व वजन का माप तौल कर स्वास्थ का परीक्षण किया गया। स्वास्थ समस्याओं का इलाज भी किया गया। जबकि 8 बच्चों को सीएचसी आने के लिए सलाह दी। चिकित्सा अधिकारी डॉ जीके सिंह ने स्वास्थ जांच कर चिकित्सीय सलाह दी। एनम अंतिम पांडे, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूजा स्वणॅकार स्मिता गुप्ता निलमा चौधरी, सबिता, पुष्पा कनौजिया मौजूद रही।

तत्काल जांच आख्या उपलब्ध न कराने पर होगी प्रतिकूल कार्रवाई

देवीपाटन मण्डल l विगत दिनों सांसद बहराइच द्वारा कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराये गये तार फैन्सिंग के कार्य के गुणवत्ता को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल से शिकायत की गयी थी। सांसद की शिकायत पर आयुक्त ने प्रकरण की जाँच हेतु मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में जॉच टीम का गठन करते हुए दो सप्ताह में तथ्यात्मक जॉच आख्या मांगी थी।

दो सप्ताह में जांच न मिलने पर आयुक्त अनुस्मारक भेज कर तीन दिवस में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। अनुस्मारक पत्र को भी एक माह बीत जाने के बाद भी मुख्य अभियंता द्वारा न विलम्ब का कारण स्पष्ट किया गया और न रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया है कि प्रश्नगत प्रकरण की जांच आख्या तत्काल उपलब्ध कराया जाए अन्यथा की दशा में प्रकरण में प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जायेगा।

थाना परसपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०-09/25, धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुलेराज उर्फ गुल्ली पुत्र रामलखेलावन उर्फ धमसा नि० ग्राम नयापुरवा पसका थाना परसपुर जनपद गोण्डा को ग्राम नयापुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज दिनांक 19.01.2025 को थाना परसपुर के उ०नि० संदीप वर्मा मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त ग्राम नयापुरवा में मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर कर अभियुक्त गुलेराज उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजीः-*

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

श्री गंगाधर शुक्ला, श्री शाशी कुमार भारती, श्री राजमंगल मौर्या, श्री यशोदानन्दन त्रिपाठी, श्रीमती संतोष ओझा, प्र0नि0 महिला थाना प्रतिभा सिंह, महिला थाना उ0नि0 श्रीमती इंद्रावटी राणा, म.का.ज्योती राजभर आदि मौजूद रही ।

*गोंडा में घरौनी वितरण कार्यक्रम: केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया शुभारंभ, 1.97 लाख लाभार्थियों को मिला संपत्ति अधिकार*

गोंडा- जिले में शनिवार को ऐतिहासिक घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत 1 लाख 97 हजार लाभार्थियों को संपत्ति अधिकार से संबंधित प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरित किए गए। इस अवसर पर 9,800 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घरौनी सौंपी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत परिसर में किया गया, जहां विभिन्न पहलुओं की शुरुआत के साथ विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया गया।

संपत्ति अधिकार की दिशा में बड़ा कदम

यह कार्यक्रम न केवल लाभार्थियों के लिए उत्सव जैसा साबित हुआ, बल्कि प्रधानमंत्री की गांव और गरीबों को सशक्त बनाने की "स्वामित्व योजना" का अद्वितीय उदाहरण भी बना। घरौनी वितरण के साथ जिले के लोगों ने न केवल संपत्ति के अधिकार को स्वीकृति मिली, बल्कि इससे वित्तीय और कानूनी सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन और ग्राम पंचायत स्तर पर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

वेंडिंग जोन का लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और जनप्रतिनिधियों ने वेंडिंग जोन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

स्टॉल्स का निरीक्षण

जिला पंचायत सभागार में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन भी कार्यक्रम का अहम हिस्सा रहा।

कंबल वितरण

इस मौके पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी नेहा शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक सदर गोंडा प्रतीक भूषण सिंह, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के अलावा कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर रंजन वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नगर पालिका अधिकारी संजय कुमार मिश्र समेत अन्य शामिल हुए।

*जानलेवा हमला करने के 6 आरोपियों को 10 वर्ष कारावास और अर्थदण्ड*

गोण्डा- सिद्धेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 जगजीवन सिंह निवासी चरसड़ी थाना परसपुर जनपद गोंडा द्वारा दिनांक 30.04.2020 को थाना परसपुर को सूचना दिया गया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर लाठी डंडा से प्राणघातक प्रहार करके मारपीट की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान दोषी पाए गए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थाना स्थानीय पर तत्कालीन विवेचक उ0नि0 लाला साहब सिंह द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र दिनाकं 31.07.2020 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में "ऑपरेशन कन्विक्शन'' के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम मे उक्त अभियोग मे माननीय न्यायालय/पीठासीन अधिकारी श्री पूजा सिंह द्वारा थाना परसपुर पुलिस, मॉनिटरिंग सेल, लोक अभियोजक श्री विनय कुमार सिंह, कोर्ट मोहर्रिर म0का0 पंछी देवी व थाना परसपुर के पैरोकार का0 शशिकांत की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप आज दिनांक- 18.01.2025 को दोषी अभियुक्तों को 10 वर्ष का कारावास व प्रत्येक को रू 20,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

*डीएम नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान का निर्देश*

गोण्डा- तरबगंज नगर पंचायत में शनिवार को नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल लगाई।

कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय के पास आयोजित हुआ, जहां डीएम ने आम नागरिकों की समस्याओं को गहराई से सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन का स्वयं निरीक्षण किया और विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।

डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जनचौपाल में जनता ने कई मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं। आवास योजना में अनियमितताओं पर शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार ने अपनी बात रखी, जिस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया। राशन कार्ड और पेंशन योजना में गड़बड़ियों को लेकर भी कई शिकायतें दर्ज की गईं। सीतापति, इंदु देवी और उर्मिला सिंह जैसी महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए डीएम ने मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

डीएम ने कहा, "हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले।"

सरकारी योजनाओं और स्वच्छता पर जोर

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

शिविरों में लोगों को मिली सुविधाएं

कार्यक्रम में बिजली विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग और नगर पंचायत जैसे कई विभागों के शिविर लगाए गए। इन शिविरों में संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए।

वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी

इस आयोजन में एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम विशाल कुमार, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार अनुराग पांडे और बीडीओ रवि कुमार गुप्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडे ने भी जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया।

जनसंवाद को मजबूत बनाने की पहल

कार्यक्रम के अंत में डीएम नेहा शर्मा ने कहा, "इस प्रकार के आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद को सशक्त बनाते हैं। हमारी कोशिश है कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।" स्थानीय महिलाओं और नागरिकों ने जिलाधिकारी के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें जनहित में सशक्त प्रशासन का उदाहरण बताया।

रैन बसेरों में अनियमितता की शिकायत पर प्रशासन सख्त, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश


गोंडा। भीषण ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित है, ऐसे में जिला प्रशासन ने रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। करनैलगंज और जिला महिला अस्पताल में रैन बसेरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की।

जिलाधिकारी ने इसे आपदा प्रबंधन में गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने करनैलगंज के उपजिलाधिकारी को दोषी कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही, सभी तहसील क्षेत्रों के रैन बसेरों और अलाव स्थलों का तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व करनैलगंज के रैन बसेरे को रात 11 बजे बंद पाया गया था। इसके अलावा, निर्धारित स्थलों पर अलाव की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने व्यवस्था में सुधार के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

महिला अस्पताल और अन्य स्थलों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने गुरुवार देर रात जिला महिला अस्पताल के रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने झूलेलाल चौराहा और गुरुनानक चौराहे पर अलाव की स्थिति का भी जायजा लिया।

उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया

जिलाधिकारी ने करनैलगंज, मनकापुर और तरबगंज के उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी रैन बसेरों और अलाव स्थलों की नियमित रूप से जांच करें। यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो। शासन की सख्ती से अधिकारी हरकत में आ गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि जनसुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।