गांव में जाकर सैकड़ो चिन्हित लोगो को कम्बल मिलने पर चेहरे पर आयी मुस्कान
अयोध्या : डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के तत्वाधान में 19 जनवरी 25 दिन रविवार को ग्राम सभा कटारी तहसील बीकापुर जनपद अयोध्या में विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिन में बारह बजे से किया गया। तथा रविवार को तीन बजे से ग्राम सभा भिटौरा तहसील सोहावल, में भी विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया। उक्त समिति के द्वारा तीन दिसंबर से कंबल वितरण प्रारंभ होकर जनपद के अलग -अलग ग्राम सभाओं में जागरुक व्यक्ति द्वारा बृद्धा, बिधवा, विकलांग, निराश्रित व्यक्तियों को सम्मान जनक ढ़ग से कम्बल बितरण का कार्यसमिति के अध्यक्ष अधिवक्ता उच्च न्यायालय महान समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई अन्य धर्म नहींहै। कार्यक्रम की शुरुआत राजेन्द्र प्रसाद जी ,बाबा भीमराव अंबेडकर जी व सरदार पटेल जी के पद चिन्हो पर चलते हुए अपने माता-पिता के आशीर्वाद से निरंतर गरीबों की सेवा में काम कर रहे हैं इसी कड़ी में आज ग्राम सभा कटारी में दोपहर बारह बजे से आज के कार्यक्रम के आयोजक सुशील पांडे, के द्वारा समाजसेवी श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया तथा स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर कंबल वाले श्रीवास्तव समाजसेवी का स्वागत किया । इसी कड़ी में समाजसेवी ने भी सुशील पांडे जी को माल्यार्पण कर डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का मोमेंटो भेंट किया कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अशोक सिंह ,बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी ,ललित दुबे ,राकेश तिवारी ,श्री राम मिश्रा ,जितेंद्र मिश्रा, रविंद्र नाथ तिवारी, द्वारिका प्रसाद पांडे ,देवेंद्र पांडे ,विकास मिश्रा, कोटेदार ममता मिश्रा, आदि लोगों ने भाग लिया जहां पर भारी संख्या में विधवा, विकलांग ,असहाय, लोगों को कंबल वितरण किया गया तथा इसी कड़ी में अप्रहृन 3:00 बजे से ग्राम सभा भिटौरा तहसील सोहावल में भी विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया जहां पर सभी जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरण किया गया भिटौरा ग्राम सभा में कंबल वितरण के आयोजक रहे सुरेंद्र कुमार ,राममिलन यादव, राहुल यादव, राजित राम प्रधान प्रतिनिधि ,बीकारू समाजसेवी ,शिवराम एचडी पब्लिक स्कूल के अध्यापक भिटौरा, तथा नंदकिशोर इंटर कॉलेज के प्रबंधक डीपी यादव नगरिया हुसेपुर से चलकर आए साहब शरण यादव, आदि स्थानीय सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया सभी ने फूलमाला पहनकर कंबल वाले भैया समाजसेवी का स्वागत किया समाजसेवी द्वारा नंदकिशोर इंटर कॉलेज के प्रबंधक डीपी यादव को फूल माला पहनकर राजेंद्र प्रसाद का मोमेंट देकर सम्मानित किया तथा नगरीय से आए साहब शरण यादव को समाजसेवी द्वारा पेन व डायरी देकर स्वागत किया वही डीपी यादव द्वारा समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव को पेन व डायरी देकर स्वागत किया तथा उनके साथ आए वरिष्ठ पत्रकार के एस मिश्रा को पेन व डायरी व वरिष्ठ पत्रकार हंसराज वर्मा को पेन व डायरी साहब शरण यादव को पेन व डायरी देकर उनका भी स्वागत किया कंबल प्राप्त कर ग्राम वासियों ने समाजसेवी कंबल वाले भैया, को अपना दोनों हाथ उठाकर अपना आशीर्वाद प्रदान कर दीर्घायु की कामना की तथा भारत माता के जय का उद घोष किया।
Jan 20 2025, 18:44