पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-दलित की पार्टी समझकर लोकसभा में नहीं दिया गया एक भी सीट
डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोजपा (राष्ट्रीय) के सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने एनडीए और खासकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दलित की पार्टी समझकर उनकी पार्टी को एक भी टिकट नहीं दिया गया।
दरअसल आज वैशाली जिले के महुआ में लोजपा (राष्ट्रीय) के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस अपने पुत्र यश पासवान, पूर्व सांसद प्रिंस राज के साथ शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का दर्द छलक पड़ा।
पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दलित का पार्टी समझकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी टिकट नहीं दिया गया हमने तब भी एनडीए के साथ खड़े रहे लेकिन NDA ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कि गठबंधन के साथ अपना गठबंधन करेगी यह बात हम अप्रैल महीने में बताएंगे। हम गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन इस बात की जानकारी हम अप्रैल महीने में राष्ट्रीय बोर्ड की बैठक के बाद घोषणा करेंगे।
वहीं लालू प्रसाद के परिवार से मुलाकात करने के सवाल पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज की बात है और इसे हर जगह नहीं कहा जा सकता है। राज की बात राज रहने दीजिए।
Jan 20 2025, 09:11