कांगेस के वरिष्ठ नेता को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित,
बूढनपुर स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक के सरैया रतनावे गांव निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवी शरण पाठक का लम्बी वीमारी के चलते उनका निधन हो गया था । निधन के बाद उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में न केवल क्षेत्र के वल्कि दूर दूर से आए कांग्रेसियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की देवी शरण पाठक किस श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के छोटे-बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने पाठक जी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पाठक जी बड़े ही सरल और सौम्या मृदभाषी व्यक्ति थे पाठक जी का आदर्श बाद ही उत्तम है भले ही वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे लेकिन हम सभी को बहुत कुछ सीखने का उनसे मौका मिला। पूर्व विधायक शंभू सिंह ने पाठक जी के बारे में अपना विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि पाठक जी का कांग्रेस पार्टी में बड़ा ही सम्मान था पार्टी के दिग्गज नेताओं में उनकी पकड़ और पहचान थी पाठक जी के द्वारा क्षेत्र में अनेक सामाजिक शेरों कर करवाए गए उनके ही प्रयास से आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया गया। पाठक जी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात अतरौलिया विधानसभा को मिली। आज क्षेत्र उनका श्रणि है अतरौलिया विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि पाठक जी शुरू से अबतक कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे । इन्होंने कोयलसा ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद भी सुशोभित किया था। वर्तमान में इन्हें जिला कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण पद दिया गया । किसानों की लड़ाई हो, मजदूरों की लड़ाई हो, गरीबों मजलूमों की लड़ाई हो वे हर लड़ाई में शामिल होकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करते थे। अपनी वेबाक बातों के लिए ये जाने जाते थे। अगर कोई इनका खास मित्र ही क्यों न हो यदि वह किसी गरीब के साथ अन्याय करता था तो यह उनसे भी दो दो हाथ करने से पीछे नहीं हटते थे और उस गरीब को न्याय दिलाकर ही रहते थे। इस अवसर पर लगभग दो सौ गरीबों को इनके परिजनों ने अंग वस्त्र वितरित किया। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन तिवारी, हरेश मिश्रा ,आशा दूबे,लालती कुमारी, रमेश दुबे, भाजपा नेता जयनाथ सिंह ब्लाक प्रमुख कोयलसा संतोष कुमार यादव, शैलेन्द्र सिंह, रामविनय सिंह, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र तिवारी, महा प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, शिक्षक शरद सिंह, ज्ञानती मौर्य,अंजली पाण्डेय, मनोज सिंह, रविकांत तिवारी, बीरेंद्र वर्मा, सत्येन्द्र सिंह, आदि सहित उनके रिस्तेदारो का नाम शामिल हैं। श्री पाठक जी के पुत्र रमाकांत पाठक व्दारा दर्जनों कांग्रेसी नेताओं सहित क्षेत्रीय पत्रकारों को साल देकर सम्मानित किया गया दिवंगत देवी शरण पाठक जी के पौत्र अविनाश पाठक ने कहा है कि दादा जी जाते जाते हम लोगों से कहते गये कि आप सभी परिवार के लोग समाज से हमेशा जुड़े रहना और गरीबों मजलूमों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहना।
Jan 19 2025, 19:15