महाराणा प्रताप निर्वाण दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या: अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या द्वारा गुप्तारघाट पर स्थापित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके उनका निर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महाराणा जी के जीवन आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राणाजी ने भारतीयों और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए राजसी सुख वैभव त्याग कर जीवन भर युद्ध का मैदान चुना और भारतवर्ष की रक्षा के लिए संघर्ष किया और आक्रांताओं को परास्त करके आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता और स्वाभिमान का उदाहरण दिया।आज आवश्यकता है कि छात्रों को महाराणा जी का जीवन चरित्र पढ़ाया जाय ताकि युवा आत्मविश्वासी हों और उनमें देशभक्ति की भावनाएं विकसित हो। जिला सचिव सूर्यभान सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महाराणा जी को नमन किया और आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि कल्याण परिषद ने स्वयं के खर्चे और संसाधनों से प्रतिमा स्थापित करके स्थानीय नगर निगम और विकास प्राधिकरण अयोध्या को प्रतिमा स्थल सौंप दिया ताकि इस स्थल की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण अयोध्या विकास के अनुरूप हो सके इसके बाद भी यह स्थल उपेक्षित है।
यही नही प्रतिमा के स्थापना के समय भी बड़ी कठिनाई हुई,जगह भी उपलब्ध कराने की मंशा नही थी।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया था, इसके बाद भी इस तरह उपेक्षा चिंतनीय है।आज देश के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले महापुरुष की पुण्यतिथि है और स्वयं को राष्ट्रवादी कहने वाले कोई भी जनप्रतिनिधि यहॉं नजर नहीं आये। हम लोगों ने स्वयं साफ सफ़ाई किया। अयोध्या के मेयर,विधायक गण, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम जनप्रतिनिधि महाराणा जी को एक पुष्पांजलि भी अर्पित नहीँ करते हैं। दूसरे महापुरुषों के लिये यही जनप्रतिनिधि की जयंती,पुण्यतिथि पर भागे चले जाते हैं।क्या महाराणा जी का इस देश मे कोई महत्व नहीं है। समय आने पर सबको समझ मे आ जाएगा।
जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा कि महाराणा जी भारत के स्वाभिमान है। हम सबको उनके आदर्श जीवन चरित्र को आत्मसात करना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्थानीय शासन और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि गुप्तारघाट पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थल पर कुछ ध्यान दें इस स्थल का सौंदर्यीकरण अच्छे ढंग से किया जाय।महाराणा जी ने देश के लिए त्याग किया है। इस अवसर पर जिला संरक्षक आर डी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह बीकापुर, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह रिंकू,तारुन ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह बबलू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Jan 19 2025, 18:17