मंत्री और अधिकारी के ड्राइवर के बेटे निकले पटना में मोबाइल के झट्टामार, ऐसे हुआ खुलासा
डेस्क : पटना में सक्रिय मोबाइल झपटमार गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राजधानी पटना में मोबाइल झपटामार गिरोह के सदस्य मंत्री और ड्राइवर के बेटे निकले है।
दरअसल मोबाइल झपटमारों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनकी कुंडली खंगालनी शुरू की तो पता चला कि सभी के परिजन सरकारी कर्मी हैं। सूत्रों की मानें तो पकड़े गये शिवम के पिता एक अफसर के चालक हैं। जबकि आदित्य राज के पिता एक मंत्री की गाड़ी चलाते हैं। वहीं राहुल और अंकित के पिता भी सरकारी कर्मी हैं। ये सभी राजवंशी नगर के समीप स्थित सरकारी आवास में रहते थे।
वहीं पुलिस की मानें तो चारो दोस्तों ने मिलकर मोबाइल झपट्टामार गिरोह बना लिया था। पटना पुलिस ने शनिवार को चारो बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया। बाइक में पेट्रोल भराने और अपना शौक पूरा करने के लिए आरोपित मोबाइल छिनतई करते थे।
सचिवालय डीएसपी - 1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि कई इलाकों में मोबाइल की झपटमारी हो रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बदमाशों के बाइक की पहचान की गई। उन्हें पकड़ने के लिए सादे वर्दी में घटनास्थल के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। विकास भवन के पास बदमाशों को बाइक से जाते हुए पुलिस ने देखा। जब उन्हें घेरा तो वह पुलिस को धक्का देकर भागने लगे। बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। पहले शिवम और आदित्य पकड़े गये।तलाशी में सात मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि छीने हुए फोन को राजवंशी नगर में रहने वाले राहुल कुमार को देते हैं।
Jan 19 2025, 11:20