*राम जन्म भूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर मंथन*
अयोध्या- रामजन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक राम जन्मभूमि परिसर में संपन्न हुई। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा ने नेतृत्व किया। आईबी के डिप्टी डायरेक्टर के साथ आईजी सीआरपी आईजी एसएसएफ आईजी कमिश्नर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा ने किया। इंटेलिजेंस ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर रैंक की अधिकारी ने भाग लिया।
अयोध्या जॉन के आईजी कमिश्नर एसएसपी और सीआरपीएफ के आईजी रहे मौजूद इसके साथ ही निर्माण इकाई उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी बैठक में शामिल रहे। बैठक के बाद रामलला के दर्शन मार्ग और यात्रियों की लाइन का किया गया निरीक्षण, महाकुंभ में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर बैठक में मंथन चला। मकर संक्रांति के बाद लाखों की संख्या में पहुंचे तो श्रद्धालु अयोध्या, मौनी अमावस्या के बाद 30 और 31 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का अनुमान है।
भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर बैठक में चर्चा हुई। दर्शन करके श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर को वापस जाएं ना हो किसी तरीके की दुर्घटना बैठक में प्रमुख एजेंडा रहा। दर्शन मार्ग और क्यू सिस्टम को सुरक्षा समिति के लोगों ने स्थलीय निरीक्षण किया और संतुष्ट दिखे, रामलला के निकासी मार्ग को लेकर हुआ है बदलाव,पहले बिडला धर्मशाला से होती थी श्रद्धालुओं की निकासी, अब अंगद टीला से श्रद्धालुओं की निकासी हो रही है।
Jan 18 2025, 18:12