*25 जनवरी को मनाया जाएगा 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी*
अयोध्या- 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाए जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में बैठक हुई। नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षों के भांति 25 जनवरी 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है, जिसमें विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में 18 वर्ष के पहली बार बने नये मतदाताओं को, पी0डब्लू0डी0 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं को बैंज लगाकर व मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाय और विद्यालयों व अन्य आयोजन स्थलों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली. मेंहदी, पोस्टर, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किया जाय।
नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्यालय, तहसील व ब्लॉक स्तर पर सहित जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों आदि पर मतदाता शपथ ग्रहण का अयोजन दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे किये जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के कॉलेजों, स्कूलों में प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाय तथा उसका कवरेज कराया जाय और चुनिंदा फोटोग्राफ को जिला निर्वाचन कार्यालय में अभिलेख हेतु अवश्य उपलब्ध कराया जाय। बैठक में संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहें।
Jan 18 2025, 17:41