*अयोध्या पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, श्री राम लला के किए दर्शन*
अयोध्या- हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का अयोध्या में आगमन हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल श्री शुक्ला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल श्री शुक्ला ने राम लला का दर्शन करने के बाद एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सब की इच्छा होती है अयोध्या आने की, मैं भी अयोध्या आता रहता हूं, भगवान राम इस राष्ट्र के संस्कृत धारा के नायक हैं।
महाकुंभ की तैयारी को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ आया है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है सबकी उत्सुकता है कि अगला कुंभ कौन देख पाएगा, हर कोई इस महाकुंभ में भाग लेकर अपने आप को पुण्य का भागीदार बना रहा है। सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव के महाकुंभ पर गणना को लेकर सवाल उठाने पर राज्यपाल ने कहा कि पार्लियामेंट के बाहर पार्लियामेंट के अंदर लोग इसी प्रकार के चाइना के गणना को सही मान लेते हैं, जब हिंदुस्तान में गणना होती है तो उनको लगता है गलत दिखाया जा रहा है।
बगैर नाम लेते हुए शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जो लोग इस प्रकार का कमेंट करते हैं कि लोग अपना पाप धोने के लिए जा रहे हैं, लोग तो वहां जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे लेकिन वे लोग हमेशा पापी बने रहेंगे।
Jan 18 2025, 17:39