*मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक, सपा प्रत्याशी को पूरी तरह से समर्थन देने पर जोर*
अयोध्या- कांग्रेस पार्टी का मिल्कीपुर चुनाव में पूरी तरह से इंडिया घटक के सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन है। ये बातें जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि मिल्कीपुर उप चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला भारती इंडिया घटक के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं, जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और यदि वह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो जिला कांग्रेस कमेटी उनको पार्टी से निष्कासित करने का कार्य करेगी।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वह इस उप चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए जी जान लगाकर काम करें, जिससे कि सांप्रदायिक और संविधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी को हम चुनाव में उसी तरह से करारी हार दे सके जैसे हमने लोकसभा चुनाव में उन्हें हराया था।
कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समाजवादी पार्टी अजीत प्रसाद को विजय बनाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ और संकल्पित है, यदि चुनाव में किसी भी नेता और कार्यकर्ता की तरफ से अनुशासनहीनता की खबर आती है तो उसे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।
Jan 18 2025, 17:39