अब किराएदारों पर भी केजरीवाल मेहरबान, फ्री बिजली और पानी देने की घोषणा
#kejriwalannouncedtenantswillbegivenfreeelectricityand_water
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी सरगर्मी तेज है और पार्टियों के बड़े-बड़े वादे चर्चा का केंद्र बन चुके हैं। इस बार किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी देने का मुद्दा खासा सुर्खियां बटोर रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार दिल्ली में किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के लाखों किराएदारों को भी बिजली और पानी मुफ्त में मिलेगा। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी मिले।
केजीरावाल ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर किराए पर पुर्वांचल के लोग रहते हैं। एक एक मकान में 100/100 किराएदार बहुत गरीबी में रहते उनको इन चीजों का फायदा मिलना चाहिए। मैं दिल्ली में जगह जगह घूम रहा हूं लोग कह रहे हैं कि हमें आपके मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, अस्पताल सभी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन मुफ्त बिजली और पानी का नहीं।
किरायेदारों के लिए बड़ा मुद्दा
दिल्ली में लगभग 40% आबादी किरायेदारों के रूप में रहती है। ऐसे में यह घोषणा चुनाव का गेम-चेंजर साबित हो सकती है। किरायेदारों का कहना है कि अगर यह वादा सच में लागू होता है, तो इससे उनके मासिक खर्च में काफी कमी आएगी।
कई बड़े वादे कर चुकी है आप
बता दें कि केजरीवाल इससे पहले दिल्ली की जनता से कई वादे कर चुके हैं। महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के लिए पहले हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा जारी रखने की बात भी कही गई है। आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है। इसके तहत 60 वर्षों के ऊपर के सभी बुजुर्गों को निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा का एलान। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए अलग से पेंशन की व्यवस्था करने का भी वादा किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस क्षेत्र में संजीवनी योजना का एलान किया है। हालांकि, इसके तहत अभी फिलहाल बुजुर्गों को ही मुफ्त इलाज का लाभ देने का प्रावधान रखा गया है। संजीवनी योजना के अंतर्गत दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के इलाज के लिए खर्च की सीमा को तय नहीं की गई है। इलाज के दौरान जितना खर्चा होगा, वह पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
9 hours ago