आजमगढ़: तहबरपुर ब्लाक में आवास प्ल्स का अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सरकार द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों की आवास का सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने के गुण बताए गए।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी सोच विकसित भारत की दृढ़ परिकल्पना को साकार करने के कृत संकल्प है। सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना छत हों। ताकी लोग सम्मान से सर उठा कर जी सके। उनके अंदर कहीं से हीन भावना न पनपने पाएं।प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति के पास अपना छत हों।लाभार्थियो को छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास प्ल्स का दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सर्वेक्षण करने के तौर तरीके बताए गए। बताया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी आई एस वी दुर्गा प्रसाद राय, सहायक विकास अधिकारी कृषि सुभाष यादव,ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश यादव, सहित ग्राम विकास अधिकारी, न्याय पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Jan 17 2025, 19:17