उद्यान विभाग का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न
मनकापुर (गोंडा)। उधान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सौजन्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमा बहन प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया । उन्होंने कृषकों से औद्यानिक फसलों की वैज्ञानिक खेती करने का आह्वान किया । डॉ. एस. के. वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों से सब्जी की वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सब्जी की 300 ग्राम मात्रा की जरूरत होती है । उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई पर ड्रॉप मोर क्राप के संदर्भ में बताया कि सिंचाई जल की एक-एक बूंद महत्वपूर्ण है ।
ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रयोग से सिंचाई जल में भारी बचत होती है । डॉ. मिथिलेश कुमार पांडे पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों से जैविक खेती अपनाने का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि सेम में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है । सेम की जैविक खेती से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है । डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने सूरन की वैज्ञानिक खेती तथा सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सूरन की गजेंद्र प्रजाति से प्रति एकड़ 200 कुंतल उत्पादन होता है । सूरन की खेती बागवानी फसलों में छाया के नीचे की जा सकती है । डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने औद्योगिक फसलों में कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एक देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र से 30 एकड़ प्राकृतिक खेती की जा सकती है । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी । उन्होंने बताया कि पौधों को कुल 17 पोषक तत्वों की जरूरत होती है ।
डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मत्स्य तालाबों के बंधों पर फलों व सब्जी की खेती करने की सलाह दी । डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने फल परिक्षण एवं फूलों की खेती की जानकारी दी । गिरीश कुमार मिश्रा उद्यान निरीक्षक ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, धीरेंद्र कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक ने बागवानी एवं मसाला फसलों पर देय अनुदान एवं रोहन कुमार यादव सहायक उद्यान निरीक्षक ने पालीहाउस आदि के निर्माण में दी जाने वाली अनुदान की जानकारी दी । इस अवसर पर विनोद सिंह प्रधान चौधरी सहित स्वामीनाथ, राजेश कुमार वर्मा महादेव यादव, श्रीप्रकाश पांडे, राजकुमार तिवारी, रामबरन वर्मा, तुलसीराम,आर.के. मिश्रा आदि प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर औद्योगिक फसलों की खेती एवं सिंचाई जल के महत्व की जानकारी प्राप्त की ।
Jan 17 2025, 19:17