/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर डीएम ने की बैठक Gonda
गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर डीएम ने की बैठक

गोण्डा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयारियों से संबंधित जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक।

बैठक के दौरान समारोह के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

डीएम ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस को पूरी शालीनता व गरिमा के साथ मनाया जायेगा। जनपद में सभी महापुरुषों की मूर्तियों के आस पास की साफ सफाई करते हुए उन पर माल्यार्पण किया जाए। सभी कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था एवं राष्ट्रीय ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान से फरहाया जाए।

उन्होंने डीआईओएस व बीएसए अन्य अधिकारियों को प्रभात फेरी निकालने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर, जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्यान विभाग का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर (गोंडा)। उधान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सौजन्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमा बहन प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया । उन्होंने कृषकों से औद्यानिक फसलों की वैज्ञानिक खेती करने का आह्वान किया । डॉ. एस. के. वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों से सब्जी की वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सब्जी की 300 ग्राम मात्रा की जरूरत होती है । उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई पर ड्रॉप मोर क्राप के संदर्भ में बताया कि सिंचाई जल की एक-एक बूंद महत्वपूर्ण है ।

ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रयोग से सिंचाई जल में भारी बचत होती है । डॉ. मिथिलेश कुमार पांडे पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषकों से जैविक खेती अपनाने का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि सेम में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है । सेम की जैविक खेती से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है । डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने सूरन की वैज्ञानिक खेती तथा सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सूरन की गजेंद्र प्रजाति से प्रति एकड़ 200 कुंतल उत्पादन होता है । सूरन की खेती बागवानी फसलों में छाया के नीचे की जा सकती है । डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने औद्योगिक फसलों में कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एक देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र से 30 एकड़ प्राकृतिक खेती की जा सकती है । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी । उन्होंने बताया कि पौधों को कुल 17 पोषक तत्वों की जरूरत होती है ।

डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मत्स्य तालाबों के बंधों पर फलों व सब्जी की खेती करने की सलाह दी । डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने फल परिक्षण एवं फूलों की खेती की जानकारी दी । गिरीश कुमार मिश्रा उद्यान निरीक्षक ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, धीरेंद्र कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक ने बागवानी एवं मसाला फसलों पर देय अनुदान एवं रोहन कुमार यादव सहायक उद्यान निरीक्षक ने पालीहाउस आदि के निर्माण में दी जाने वाली अनुदान की जानकारी दी । इस अवसर पर विनोद सिंह प्रधान चौधरी सहित स्वामीनाथ, राजेश कुमार वर्मा महादेव यादव, श्रीप्रकाश पांडे, राजकुमार तिवारी, रामबरन वर्मा, तुलसीराम,आर.के. मिश्रा आदि प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर औद्योगिक फसलों की खेती एवं सिंचाई जल के महत्व की जानकारी प्राप्त की ।

बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर में खिचड़ी भोज का आयोजन

मनकापुर (गोंडा)। बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करने वालों में आई सी मेंहदावली, रामचंद्र जायसवाल, भीसम वर्मा, कामता प्रसाद मिश्रा, चंद्र प्रकाश वर्मा, पूजा मनमोहिनी, आकाश, विकास, राजन, श्यामा देवी, उर्मिला देवी, मलाई पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी, शास्त्री नगर सभासद वैभव सिंह, राम गोपाल मोदनवाल, रवि मोदनवाल और अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कई दर्जन लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। पंडित राम हौसिला शर्मा, सर्वेश भट्ट ने विद्यालय पहुंचने पर अतिथियों का सम्मान किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल: "नागरिक संगम" से समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत शनिवार को चेतना पार्क, सिविल लाइन से की। जनपद में पहली बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और खुलकर आपनी बाच को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों की शिकायतें सुनीं और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासन को आमजन के करीब ला रही है। उनके त्वरित निर्णय और समाधान प्रक्रिया ने गोंडा में एक नई प्रशासनिक कार्य संस्कृति को जन्म दिया है।

प्रमुख मुद्दों पर त्वरित समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी ने कांशीराम कॉलोनी में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण के आदेश दिए। मेवतियान क्षेत्र की जलभराव समस्या पर ध्यान देते हुए उन्होंने स्थाई समाधान की योजना तैयार करने को कहा। सिविल लाइन द्वितीय के नाले से संबंधित समस्या के त्वरित समाधान के लिए भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा, शहर के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता से हल किया गया। डीएम ने साफ तौर पर कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी ढंग से होना चाहिए। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अब नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। “जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और तत्परता के साथ प्रशासन को हर संभव सुविधा उपलब्ध करानी है,”।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता लाना और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देना था। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से लें और शीघ्र समाधान करें। इस दौरान नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत और समाज कल्याण सहित कई विभागों के शिविर लगे, जिनमें नागरिकों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।

"नागरिक संगम" की पहल से लोगों में उत्साह देखा गया। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पहली बार कोई जिलाधिकारी इतनी गंभीरता से हमारी समस्याएं सुन रही हैं और उनका समाधान कर रही हैं। यह पहल प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु है।”

संवाद के बाद स्थल निरीक्षण

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कांशीराम कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि जलभराव और स्वच्छता की स्थिति कैसी है, और अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, एसडीएम सदर अवनीश तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता ने "नागरिक संगम" को सफल और प्रभावी बनाया।

*बैठक में चरसरी तटबन्ध पर रोड बनाये जाने हेतु सांसद कैसरगंज ने रखा प्रस्ताव*

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग एवं स्थानीय पर्यटन विकास से संबंधित कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक गोण्डा सदर प्रतीक भूषण सिंह, तथा विधायक गौरा प्रभात वर्मा, सांसद गोण्डा/केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग द्वारा जनपद में कराये गये खण्डवार नहरों की सिल्ट सफाई, कल्वर्ट, तथा पुलिया निर्माण एवं स्थानीय पर्यटन विकास विभाग द्वारा जनपद के मन्दिरों व अन्य स्थानों पर कराये जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद गोण्डा में वित्तीय वर्ष- 2024-25 में रबी फसली 1432 पूर्व कराये गये सिल्ट सफाई कार्यों के साथ-साथ नहर संचालन की स्थिति तथा जनपद की नहरों एवं ड्रेनों पर कराये जा रहे पुल / पुलियों के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में विधायक गोण्डा सदर द्वारा नहर में सिल्ट आने से रोक-थाम हेतु जानकारी की गयी, जिस पर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियन्तागणों द्वारा उनसे तकनीकी बिन्दुओं पर जानकारी साझा की गयी। अधिशासी अभियन्ता (नोडल) द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 776.00 किमी0 नहरों पर सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है।

बैठक में विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का ड्रोन प्रस्तुतिकरण भी किया गया। जिसकी बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यों की सराहना की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भविष्य में इसी प्रकार के गुणवत्तापरक कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान चरसरी तटबन्ध पर रोड बनाये जाने के विषय में सांसद कैसरगंज द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिस पर क्रियान्वयन किये जाने का आश्वासन सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा दिया गया है।

जनपद की नहरों तथा ड्रेनों पर चल रहे पुलिया निर्माण पुनरोद्धार कार्यों की समीक्षा की गयी, तथा समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान स्थानीय पर्यटन विकास विभाग द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारी को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एक्सईएएन बाढ़ खण्ड जय सिंह, एक्सईएएन सिंचाई दुर्गेश गर्ग, सहायक पर्यटन अधिकारी वन्दना पाण्डेय, सहित संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण एवं एक्सईएएन नलकूप सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सहायक श्रमायुक्त यशवन्त कुमार को निलम्बित करने एवं सीटू नेताओं पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग

गोण्डा। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) गोण्डा के पदाधिकारियों ने उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा देवीपाटन मंडल गोण्डा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि फिरोजाबाद सहायक श्रमायुक्त यशवन्त कुमार तथा कांच चूड़ी उद्योग के मालिक लोग साठ गांठ करके कोई भी श्रम कानूनों को लागू नहीं करने दे रहे हैं, जब फिरोजाबाद श्रम बन्धु की बैठक में सीटू नेता भूरी सिंह यादव तथा नवल सिंह ने न्यूनतम वेतन, काम के घंटे सहित अन्य श्रम कानूनों को लागू कराने की बात कही तो उन्हें गिरफ्तार कर उन पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराया गया। सीटू ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश व प्रमुख सचिव श्रम को भेजे गये ज्ञापन में मांग किया है कि फिरोजाबाद कांच चूड़ी उद्योग में न्यूनतम वेतन सहित सभी श्रम कानूनों को लागू किया जाय, मजदूर नेता भूरी सिंह यादव को तत्काल रिहा किया जाय, न्यूनतम वेतन में अक्टूबर 2024 से बढ़ी महंगाई दर को भुगतान कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के बजाय सहायक श्रमायुक्त यशवन्त कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को तत्काल रद्द किया जाय।

सहायक श्रमायुक्त फिरोजाबाद यशवन्त कुमार को तत्काल निलम्बित कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय और दोषी पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही किया जाय।

ज्ञापन देते समय रविन्द्र सिंह, संतोष कुमार शुक्ला, विनीत तिवारी, आनन्द सिंह, कुलदीप ओझा , राहुल मिश्रा, अमरेश गुप्ता तथा किसान सभा संयोजक अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने जहरखुरानी कर चोरी की घटना को अंजाम देने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०-395/23, धारा 328,379 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त-01. अजीत कुमार उर्फ नंगू पुत्र दुर्गा प्रसाद गोस्वामी नि० ग्राम पांचूपुर जोरिया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को बनगांव पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज दिनांक 16.01.2025 को थाना कटराबाजार के उ०नि० पवन कुमार सिंह मय हमराह शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर जहरखुरानी कर चोरी की घटना को अंजाम देने के वांछित अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ नंगू को बनगांव पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 13.06.2023 को कार चालक धनंजय मिश्रा को भंभुवा क्रासिंग के पास कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनकी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गए थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित के जीजा आशीष तिवारी पुत्र विनोद तिवारी नि० जानकीपुरम लखनऊ की तहरीर पर थाना कटराबाजार में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गुरुद्वारा बड़गांव साहिब द्वारा खिचड़ी भण्डारा कराया गया

गोण्डा l नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में मकर संक्रांति के मौके पर विशेष कीर्तन दीवान व अरदास का आयोजन हुआ जिसमें सभी संगतों ने देश में सुख शान्ति और खुशहाली की अरदास की साथ ही खिचड़ी का प्रसाद भी बांटा गया l

गुरुद्वारा बड़गांव साहिब के प्रधान सरदार राजेन्द्र सिंह भाटिया ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के अलावा बाजार में भी स्टाल लगाकर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह से प्रसाद ग्रहण कियाl

श्री भाटिया ने बताया कि पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा साहिब में लोहिड़ी पर्व मनाया गया, साथ ही गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरजीत छाबड़ा,चरनजीत खालसा, प्रितपाल सिंह,दरविन्दर सिंह,श्रवण छाबड़ा,जगदीश छाबड़ा,प्रभशरण सिंह, अजीत बेदी, सतपाल छाबड़ा, श्रीकांत शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें समाधान अधिकारी-डीएम

गोण्डा। माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों द्वारा कई समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण बिना किसी विलंब के किया जाए।

बैठक में किसानों द्वारा खाद, बीज, सिंचाई, केसीसी, ऋण, विद्युत, गन्ना, सहकारी समितियां, छुट्टा पशु, नहर सिंचाई, राजकीय नलकूप सिंचाई, सोलर पम्प, जनहानि, दुर्घटना बीमा आदि को लेकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों की समस्याओं का ससमय जल्द से जल्द निस्तारण करें। कृषि विभाग, सिंचाई विभाग व अन्य विभाग के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा किसानों से अपनी फसलों का बीमा कराने, किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े खाते की ईकेवाईसी कराने की बात कही गई।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस की बैठक का आयोजन निरंतर होता रहेगा। प्रशासन पूरी तरह से किसानों की समस्याओं को लेकर सजग है और निस्तारण के लिये निरंतर प्रयास कर रहा है। किसान बंधु इस बैठक में अपनी समस्या लेकर आते हैं तो उनका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उचित निस्तारण कराया जाएगा। इसके अलावा भी किसान बंधु अन्य दिनों में कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, एसडीईओ कृषि, एक्सइईएएन सिंचाई विभाग, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, नहर विभाग, विद्युत विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

25 लोगों में कंबल का वितरण किया गया

मनकापुर( गोंडा)। मकर संक्रांति के अवसर पर हर सनातनी को दान देकर पुण्य लाभ कमाना चाहिए गरीबों को दान देकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए ।

उक्त बातें मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण के दौरान मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आर के नारद ने कही। बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर मोहल्ले में मकर संक्रांति के अवसर ब्राह्मणों एवं गरीबों में माल्यार्पण कर 25 लोगों में कंबल का वितरण किया गया। अशरफपुर, लमती, उकरहवा, बुधियापुर, शास्त्री नगर, बस अड्डा तथा अन्य स्थलों के गोपी बढ़ई, कुलदीप, सत्यवती, चंदा, गेंदा, बड़का, चंपा, संगीता, राधा, आरती, शोभा आदि महिला पुरुष में कंबल वितरण किया गया। ब्राह्मणों को पंचांग और दक्षिणा भेंट कर खिचड़ी भी खिलाई गई। मानस मंगल दल द्वारा ठंड से निजात दिलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और चौराहे पर पात्र लोगों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान पूजा मनमोहिनी, शिवा प्रियदर्शनी, किरन कसौधन, श्यामा देवी, काव्या, दिव्या दिव्यदर्शनी, साक्षी, सुलोचना आदि मौजूद रहे।