बाबा रामदीन कुटिया का संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
अयोध्या। संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के निर्देश पर संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी०एन० सिंह द्वारा मनोज कुमार अवर अभियन्ता, उ०प्र० प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि० के साथ किया गया। निरीक्षण के समय रामभक्त सुग्रीव जी पुजारी तथा गौरव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता मनोज द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अयोध्या द्वारा प्रेषित कार्ययोजनाओं में से निदेशालय द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु बाबा रामदीन कुटिया के क्षेत्र को विकसित करने हेतु स्वीकृति/अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जिसका डी०पी०आर तैयार कर निदेशालय को प्रेषित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में एक यात्री हॉल, कामन टायलेट, स्टोन बेंच, गेट, सोलर लाइट, साइनेज तथा स्टोन फलोरिंग के कार्य को सम्मिलित किया गया है।
निरीक्षण के समय उपस्थित ग्रामीण श्री गौरव द्वारा बताया गया कि इस कुटिया मन्दिर पर अभी कोई कमेटी नहीं बनी है श्री हनुमान जी तथा राम, लक्ष्मण सीता का मन्दिर स्थापित है। ग्राम के लोग ही आपस में सहयोग करके इस मन्दिर का रख रखाव करते है।
मन्दिर के नाम 10 वीघा के करीब भूमि है प्रत्येक मॅगलवार इस कुटिया मन्दिर पर आसपास के ग्रामीण दर्शन करने आते है दीपावली के दूसरे दिन इस मन्दिर पर मेला लगता है तथा एक भण्डारा होता है, जिसमें 2-3 हजार लोग सम्मिलित होते है।
संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद श्री पी०एन० सिंह द्वारा स्थल पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सोलर लाइटों को इस तरह से लगाया जाये जिससे मन्दिर के चारो ओर रोशनी रहे। कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाये। स्टोन फलोरिंग का कार्य फर्श को ऊँचा करके कराया जाये जिससे बरसात में मन्दिर के अन्दर पानी न आने पाये। मन्दिर के किनारे एक कुँआ है बताया गया कि इस कुँए का पानी पीने के लिये इस्तेमाल नहीं होता है। निर्देशित किया गया कि कुँए के ऊपर एक जाल डालकर इसे अच्छा लुक दिये जाने के कार्य को भी इसी स्वीकृत धनराशि में सम्मिलित कर किया जाये।
Jan 17 2025, 18:45