सुबह उठते ही पैरों के तलवों में दर्द होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसपर ध्यान देना बहुत ही जरूरी
डेस्क:–रात को अच्छी नींद के बाद सुबह उठना एक सुखद अनुभव होता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह अनुभव सुखद नहीं होता है, क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सुबह उठने के बाद अलग-अलग तरह की समस्याएं होती हैं, जिसमें उठने के बाद पैरों के तलवों में दर्द होना शामिल है। जी हां, कुछ लोगों को सुबह बिस्तर से उठते ही पैरों के तलवों में तेज दर्द होता है। कई लोग इसे सामान्य समझ लेते हैं, लेकिन हमेशा यह परेशानी सामान्य हो यह जरूरी नहीं होता है। कई बार गंभीर परेशानियों की वजह से पैरों के तलवों में लगातार दर्द की शिकायत रहती है।
सुबह के समय पैरों के तलवों में दर्द का कारण प्लांटर फेसिटिस हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पैरों में सूजन आ जाती है, जो धीरे-धीरे पैरों के तलवों तक पहुंचने लगता है। इस स्थिति में दर्द और चुभन जैसा महसूस होता है। मुख्य रूप से दर्द बिस्तर के उठने के बाद होता है। हालांकि, दिन में यह दर्द ठीक हो जाता है, लेकिन अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं या बैठते हैं, तो इस स्थिति में दर्द वापस आ सकता है।
सुबह उठते ही पैरों के तलवों में दर्दहोने के पीछे अर्थराइटिस की समस्या हो सकती है। हालांकि, यह दर्द दिन के समय कभी भी हो सकता है। अर्थराइटिस की स्थिति में आराम करने के बाद भी अकड़न और दर्द होता है, जिसकी वजह से चलने-फिरने में दिक्कत हो सकती है। बता दें कि अर्थराइटिस कई तरह के होते हैं, जिसमें ऑस्टियोआर्थराइटिस, रुमेटीइड अर्थराइटिस, सोरियाटिक, गाउट इत्यादि शामिल है।
तलवों में दर्द का कारण हील स्पर हो सकता है। इस स्थिति में कैल्शियम जमा होने से एड़ी की हड्डी के नीचे की ओर एक हड्डी जैसा उभार हो जाता है। इसकी वजह से सोकर जब आप उठते हैं, तो इस स्थिति में काफी तेज और असहनीय दर्द हो सकता है।
*सुबह उठते ही पैरों के तलवों में दर्द के अन्य कारण?*
मॉर्टन न्यूरोमा
मोच या खिंचाव
फ्लैट पैर
कॉर्न्स और कॉलस
बर्साइटिस
पेरिफेरल न्यूरोपैथी, इत्यादि।
पैरों के तलवों में दर्द होने पर कौन सा टेस्ट कराएं?
अगर आपके पैरों के तलवों में दर्द हो रहा है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर से सलाह लेने पर डॉक्टर आपको कुछ जरूरी टेस्ट की सलाह दे सकते हैं, जिसमें मेडिकल इमेजिंग टेस्ट शामिल है। इसमें कुछ जरूरी टेस्ट निम्न हैं।
Jan 17 2025, 10:14