भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का हुआ अयोध्या आगमन
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अयोध्या के जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य की बेटी की शादी में शिरकत करने अयोध्या आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश की सरकार किसानों के विकास के लिए सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करें । राकेश टिकैत ने कहा कि अयोध्या का विकास अच्छी बात है अयोध्या भव्य हो, सुंदर हो, यातायात की सुविधाए हो परंतु किसी का विनाश करके विकास न किया जाए अर्थात जिन-जिन किसानों मजदूरों नागरिकों की जमीन व मकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है उनको इतना मुआवजा दिया जाए की उनका मकान और जमीन पुनः सुरक्षित हो सके। राकेश टिकैत में अयोध्या शहर में शौचालय की कमी बताई। राकेश टिकैत ने कहा कि 18 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होने जा रही है जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और भारतीय किसान यूनियन की पांच दिवसीय चिंतन शिविर किसान महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है जिसमे भी संगठन व किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे चौधरी राकेश टिकैत के साथ में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा, अभय राज ब्रह्मचारी, राम गणेश मौर्य ,शंकरपाल पांडे रवि शंकर पांडे, भोलानाथ टाइगर ,राम अवध किसान, भागीरथी वर्मा, जगदीश यादव ,मोहम्मद अली ,विकास वर्मा, शामिल थे। जनपद अयोध्या भारतीय किसान यूनियन द्वारा बूथ नंबर चार पर भव्य स्वागत किया गया।
Jan 16 2025, 21:12