समाज में निराश्रित लोगों की सेवा करना ही ट्रस्ट का प्रथम उद्देश्य- राज बल मिश्र
अयोध्या धाम । अयोध्या नाथ वात्सल्य ट्रस्ट अयोध्या के द्वारा समाज के निराश्रित लोगों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया । अशोक सिंघल वार्ड के पार्षद अंकित त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,पंजाबी आश्रम अयोध्या में रह रहे दिव्यांग सूरदास एवं अयोध्या माइवाड़ा में बुजुर्ग महिलाओं को ट्रस्ट के द्वारा कंबल एवं ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक श्री राजबल मिश्र ने बताया कि समाज में निराश्रित लोगों की सेवा करना ही ट्रस्ट का प्रथम उद्देश्य है डॉ तेजभान मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट प्रतिवर्ष समाज के निराश्रित लोगों की सेवा करता है ट्रस्ट प्रतिवर्ष अनाज वस्त्र आदि का वितरण समय समय पर करता रहता है। ट्रस्ट के सदस्य पुरुषोत्तम पांडे ने बताया कि समाज की उपेक्षित लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है मानव का कर्तव्य है कि एक दूसरे की सहयोग करते रहें और समाज में उच्च नीच की भावना को दूर करें। डॉ गोपाल नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि जाति धर्म के बंधनों को त्याग कर हमें सभी की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ तेजभान मिश्रा, डॉ संजय कुमार पाण्डेय पुरुषोत्तम पाण्डेय,रुचि द्विवेदी ,डॉ गोपाल नंदन श्रीवास्तव, डॉ अतुल चंद्र शुक्ल,अजय तिवारी, सुनील तिवारी,सुनील गुप्ताआदि लोग उपस्थित रहे ।
Jan 15 2025, 20:47