सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपने आवास सहादतगंज से निकलकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी में नामांकन किया । इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री व सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक जयशंकर पांडे बीकापुर प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन के पश्चात दोपहर में विकासखंड अमानीगंज के ग्राम सभा बकौली में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा किसान महिलाएं और आमजन बेहद परेशान है महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है ऐसे में प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव से बेहतर कोई और मौका नहीं हो सकता । इस चुनाव को समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव में लगे हुए हैं इस बार का यह चुनाव समाजवादी पार्टी को जीतना तय है ।
पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बेहद सादगी के साथ समाजवादी पार्टी के मिल्कीपुर विधानसभा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Jan 15 2025, 20:45